JAMSHEDPUR: बिष्टुपुर व एमजीएम थाना क्षेत्र में लूट और फायरिंग करने के आरोप में पुलिस ने पांच अपराधियों को दबोचा है, वहीं तीन आरोपियों के धर-पकड़ को लेकर छापेमारी जारी है। यह जानकारी सोमवार को एसएसपी अनूप टी मैथ्यू ने एक प्रेस कान्फ्रेंस आयोजित कर पत्रकारों को दी। उन्होंने बताया कि पिछले दिनों शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में लूट को अंजाम देने के लिए कदमा निवासी मछली व्यापारी के मुंशी एवं एमजीएम निवासी गैस एजेंसी के ओनर पर फायरिंग करने वाले गिरोह के पांच अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

दो सिवान से धराए

इनमें कदमा के शास्त्रीनगर निवासी लालू सिंह उर्फ अजय सिंह, मोहन शर्मा, मोहित शर्मा, जुगसलाई के पुराना बस्ती रोड निवासी सुल्तान एवं वसीम शामिल हैं। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में पुलिस ने दो लोगों को बिहार के सीवान जिले से और दो अपराधियों को शहर से दबोचा गया है, वहीं एक ने कोर्ट में सरेंडर किया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने 7.म्भ् एमएम की एक पिस्टल व दो जिंदा कारतूस और एक देसी कट्टा व .फ्क्भ् की एक गोली के साथ ही तीन मोबाइल फोन बरामद किया है। मौके पर सिटी एसपी प्रशांत आनंद, बिष्टुपुर थाना प्रभारी अनुज कुमार, जुगसलाई थाना प्रभारी लक्ष्मण प्रसाद व गोलमुरी थाना प्रभारी श्रीनिवास मौजूद थे।