1. मौरेस इरेसमस :

51 साल के साउथ अफ्रीकी अंपायर मौरेस काफी जाने-माने अंपायर हैं। उन्होंने अब तक 30 टेस्ट, 62 वनडे और 20 टी-20 मैचों में अंपायरिंग की है। मौरेस को सालाना 22 लाख 75 हजार रुपये सैलरी मिलती है। इसके अलावा यह टेस्ट में 1 लाख 95 हजार फीस अलग से लेते हैं। 2006 से अंपायरिंग कर रहे मौरेस काफी चर्चित हैं।

इन 5 अंपायरों की सैलरी के सामने बड़े-बड़े क्रिकेटर भी फीके

2. नीगेल लॉन्ग :

भूतपूर्व फर्स्ट क्लॉस क्रिकेटर नीगेल लॉन्ग इंग्लैंड के रहने वाले हैं। नीगेल बतौर क्रिकेटर ज्यादा नाम तो नहीं कमा सके। लेकिन अंपायरिंग में वह काफी प्रसिद्ध हैं। वह 2005 से अंपायरिंग कर रहे हैं। नीलगेल को सालाना 29 लाख 25 हजार रुपये सैलरी मिलती है। वह आईसीसी के एलीट अंपायरों की लिस्ट में शामिल हैं। नीगेल ने अब तक 29 टेस्ट, 93 वनडे और 24 टी-20 मैचों में अंपायरिंग की है।

इन 5 अंपायरों की सैलरी के सामने बड़े-बड़े क्रिकेटर भी फीके

3. कुमार धर्मसेना :

श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर कुमार धर्मसेना 2009 से अंपायरिंग कर रहे हैं। वह आईसीसी के एलीट अंपायरों की लिस्ट में शामिल हैं। भारत के मैचों में वह अक्सर अंपायरिंग करते हुए देखे जाते हैं। धर्मसेना को सालाना 22 लाख 75 हजार रुपये सैलरी मिलती है। वह अब तक 65 वनडे, 30 टेस्ट और 17 टी-20 मैचों में अंपायरिंग कर चुके हैं।

इन 5 अंपायरों की सैलरी के सामने बड़े-बड़े क्रिकेटर भी फीके

4. बिली बाउडेन :

अजीबोगरीब स्टाईल से चौके-छक्कों का इशारा करने वाले कीवी अंपायर बिली बाउडेन काफी अनुभवी हैं। वह अभी तक 195 वनडे, 84 टेस्ट और 21 टी-20 मैचों में अंपायरिंग कर चुके हैं। बिली की सालाना तनख्वाह 29 लाख 25 हजार रुपये है।

इन 5 अंपायरों की सैलरी के सामने बड़े-बड़े क्रिकेटर भी फीके

5. ब्रूस ऑक्सेनफोर्ड :

ऑस्ट्रेलियाई अंपायर ब्रूस ने 2008 में पहली बार वनडे क्रिकेट में अंपायरिंग की थी। उनकी सालाना सैलरी 22 लाख रुपये है।

इन 5 अंपायरों की सैलरी के सामने बड़े-बड़े क्रिकेटर भी फीके

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk