जब पाकिस्‍तानी क्रिकेटर्स में मचा घमासान,दुनिया के सामने आया ये सब...

सोशल मीडिया पर:

हाल ही में पाक के दो बड़े दिग्गज शाहिद अफरीदी और जावेद मियांदाद आपस में टकरा गए हैं। आफरीदी ने सार्वजनिक रूप से पूर्व बल्लेबाज़ जावेद मियांदाद को पैसे का भूखा इंसान कह दिया। बस फिर जावेद मियांदाद कहां चुप रहने वाले थे। उनका कहना है कि आफरीदी पैसे के लिए देश को भी बेच सकता है। वह क्रिकेटर के रूप में चोर है। इतना ही नहीं वह आफरीदी को घोटाले बाज व नमक हरामी कहने तक से भी नहीं चूके। ऐसे में पाक के इन दो खिलाड़ियों के आपस में भिड़ने का मामला सोशल मीडिया पर भी काफी चर्चा में बना है। हर कोई दिग्ग्ज खिलाड़ियों के इस तरह से आपस में भिड़ने से पाक क्रिकेट की स्िथति पर उंगली उठा रहा है।
जब पाकिस्‍तानी क्रिकेटर्स में मचा घमासान,दुनिया के सामने आया ये सब...

मैदान पर टकराए:
इसी साल एक और मामला पाक क्रिकेटर्स के आपस में भिड़ने का चर्चा में रहा। यहां तो हद ही हो गई। दो खिलाड़ी अहमद शहजाद और वहाब रियाज क्रिकेट के दौरान आपस में भिड़ गए। फरवरी में संयुक्त अरब अमीरात में PSL में क्वेटा ग्लेडिएटर्स और पेशावर जाल्मी के बीच मैच हुआ। इस मैच में रियाज और शहजाद का आपस में झगड़ा हो गया था। जिसमें हल्की हाथापाई भी हुई थी। इस मामले का वीडियो भी वायारल हो गया था। जिससे खिलाड़ियों की ऐसी हरकतों पर PCB ने नाराजगी जताई थी कि इससे पाकिस्तान क्रिकेट की छवि खराब होती है। इस संदर्भ में शहजाद पर मैच फीस का 30 फीसदी और रियाज पर मैच फीस का 40 फीसदी जुर्माना भी लगा था।

जब पाकिस्‍तानी क्रिकेटर्स में मचा घमासान,दुनिया के सामने आया ये सब...

टीवी की डिबेट में:
खिलाड़ियों के आपस में मैदान पर विचारों में भिड़ने का मामला यही खत्म नहीं होता है। बीते साल दिसंबर में एक लाइव टीवी में दो खिलाड़ी भिड़ गए थे। पाकिस्तान के एक निजी चैनल पर डिबेट हो रही थी। इसमें  रमीज रजा और मोहम्मद यूसुफ भी शामिल हुए थे। जिनमें डिबेट के दौरान तूतू-मैंमैं होने लगी। इसके बाद खिलाड़ियों का आपा खो गया और अपशब्दों पर उतर आए। इस दौरान इन दिग्गज खिलाड़ियों ने एक दूसरे के लिए झूठा..मक्कार…बेशर्म जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया। इस घटना वीडियो सामने आने पर पाक क्रिकेट की छवि का फिर से पूरी दुनिया में मजाक बना। लोगों को उम्मीद नहीं थी कि ये दिग्गजखिलाड़ी इतने निम्मस्तर पर आ सकते हैं।

जब पाकिस्‍तानी क्रिकेटर्स में मचा घमासान,दुनिया के सामने आया ये सब...

मैदान पर हुआ ये सब:
बीते साल फरवरी का एक मामला और भी कुछ ऐसा ही है। वर्ल्ड कप के पहले मैच में भारत के खिलाफ शर्मनाक हार के बाद पाक खिलाड़ियों ने यही सब किया। सीनियर खिलाड़ियों शाहिद अफरीदी, अहमद शहजाद और उमर अकमल के गाली गलौच करने की घटना सामने आई थी। इन लोगों ने एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप कर हार का ठीकरा फोड़ा था। हालांकि इस मामले के बाद इनकी शिकायत अधिकारियों से हुई थी। जिसमें इन लोगों को भविष्य में ऐसी गलती दोहराने पर कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई थी। इसके बाद इन खिलाड़ियों ने भी दक्षिण अफ्रीकी मूल के फील्डिंग कोच ग्रांट लूडेन को आश्वासन दिया था। वे अब दोबारा ऐसा नहीं करेंगे। यह मामला भी काफी चर्चा में रहा।

जब पाकिस्‍तानी क्रिकेटर्स में मचा घमासान,दुनिया के सामने आया ये सब...

ड्रेसिंग रूम में हमला:

2007 में टी-20 वर्ल्डकप के पहले क्रिकेटर शोएब अख्तर से जुड़ा एक ऐसा मामला सामने आया था। क्रिकेटर शोएब अख्तर ने अपने साथी गेंदबाज़ मोहम्मद आसिफ पर हमला कर दिया था। मोहम्मद आसिफ के बाएं जांघ पर काफी ज्यादा चोट आई थी। ड्रेसिंग रूम की यह घटना काफी चर्चा में रही। हर किसी ने इसकी कड़ी आलोचना की। इस मामले के बाद शोएब अख्तर पर टी-20 वर्ल्डकप में तीन मैच का प्रतिबन्ध लग गया था। इतना ही नहीं उन्हें जुर्माना भी भरना पड़ा था। हालांकि बाद में इस मामले में शोएब ने आसिफ से माफी मांगने के बाद एक बड़ा खुलासा किया था। उनका कहना था कि यह सब उन्होंने  शाहिद आफरीदी के उकसाने पर किया था।


Cricket News inextlive from Cricket News Desk

 

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk