हाफिज सईद:

आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा और जमात उद दावा का संस्थापक हाफिज सईद भारत का मोस्टवांटेड शख्स है। इन दिनों वह पाकिस्तान के लाहौर में रह रहा है। हाफिज पर मुंबई के 26/11 हमले में शामिल होने का आरोप है। इसके अलावा 2001 में संसद पर हुए हमले में भी उसकी भूमिका है। 26/11 हमले के बाद से ही भारत पाकिस्तान से उसकी मांग कर रहा है लेकिन अभी तक सफलता नहीं मिली है। हाफिज की मांग अमेरिका भी कर रहा है।  

इन तीन बड़े चेहरों ने की थी 26/11 हमले की तैयारी,भारत की मोस्‍ट वांटेड ल‍िस्‍ट में हैं ये 5 शख्‍स

जकीउर रहमान लखवी

आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का एक अहम सदस्य जकीउर रहमान लखवी भी इस हमले के बड़े साजिस कर्ताओं में एक है। हमले में पकड़े गए इकलौते जिंदा आतंकी अजमल कसाब ने लखवी का नाम लिया था। कसाब ने बताया था कि सभी आतंकियों को ट्रेनिंग देने वाले लखवी ने कसाब के परिवार को डेढ़ लाख रुपये भी दिए थे। लखवी भारत का एक बड़ा दुश्मन है। आज भी उसे देश की तमाम खुफिया और सुरक्षा एजेंसियां लगातार तलाश रही हैं।

इन तीन बड़े चेहरों ने की थी 26/11 हमले की तैयारी,भारत की मोस्‍ट वांटेड ल‍िस्‍ट में हैं ये 5 शख्‍स

डेविड हेडली

26/11 की साज़िश रचने वालों में एक नाम डेविड हेडली है। यह पाकिस्तानी मूल का अमेरिकी आतंकी है। यह पाकिस्तान के लश्कर-ए-तैयबा के अंडरकवर एजेंट के तौर पर सक्रिय था। हेडली ने मुंबई हमले के लिए पाकिस्तान में लश्कर के ट्रेनिंग कैंप में हिस्सा लिया। इसके बाद सितंबर 2006 से जुलाई 2008 के बीच पांच बार भारत आया। हमले की ठिकानों की तस्वीरें लीं और पाकिस्तान जाकर चर्चा की। इसके बाद हमला हुआ था।

इन तीन बड़े चेहरों ने की थी 26/11 हमले की तैयारी,भारत की मोस्‍ट वांटेड ल‍िस्‍ट में हैं ये 5 शख्‍स

दाऊद इब्राहिम

दाऊद इब्राहिम कासकर देश का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। आज यह सबसे वांछित अपराधी और आतंकी है। अक्सर उसके पाकिस्तान में मौजूद होने के कई प्रमाण सामने आते रहे हैं। अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम और उसके छोटे भाई अनीस इब्राहिम पर भी मुंबई हमले का आरोप है। हालांकि ये हमला 12 मार्च 1993 को मुंबई विस्फोट के नाम से जाना जाता है। इन धमाकों में 257 लोग मारे गये और 500 से ज्यादा लोग घायल हुए थे।

 

इन तीन बड़े चेहरों ने की थी 26/11 हमले की तैयारी,भारत की मोस्‍ट वांटेड ल‍िस्‍ट में हैं ये 5 शख्‍स

छोटा शकील

छोटा शकील डी कंपनी के सरगना दाऊद इब्राहिम का दाहिना हाथ माना जाता है। यह दाऊद के हर छोटे बड़े अपराध में साथ देता है। 1993 के मुंबई सीरियल ब्लास्ट का मुख्य आरोपी माना जाता है। इसके अलावा भारत में छोटा शकील धमकी देने, फिरौती वसूलने और मर्डर के केस में वांटेड है।भारत में होने वाले डी कंपनी के सारे ऑपरेशंस को यही हैंडल करता है। ऐसे में भारत इसकी भी तलाश कर रहा है लेकिन अभी सफलता नहीं मिली है।

इन तीन बड़े चेहरों ने की थी 26/11 हमले की तैयारी,भारत की मोस्‍ट वांटेड ल‍िस्‍ट में हैं ये 5 शख्‍स

National News inextlive from India News Desk