महाभारत:

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम 'महाभारत' का नाम है। सिद्धार्थ कुमार तिवारी के इस शो को माना जाता है कि इसे बनाने में करीब 100 करोड़ रुपये की लागत आई। इसके वीएफएक्स और सेट्स पर ही कई करोड़ रुपये खर्च हुए थ्ो। इस शो की शूटिंग देश-विदेश की कई लोकेशंस पर भी हुई थी। बड़ी संख्या में इस शो के दर्शक रहें।

फ‍िल्‍मों जैसा टेलीव‍िजन शोज का बजट,ये हैं टीवी की दुन‍िया के 5 महंगे शो

देवों के देव महादेव:

देवों के देव महादेव टीवी शो का नाम भी इन महंगे टीवी शो की लिस्ट में शामिल रह चुका है। मोहित रैना, मौनी रॉय और सोनारिका भदौरिया के इस चर्चित शो को लेकर आई रिपोट्र्स की मानें तो इसके पर एपिसोड की कॉस्ट करीब 14 रुपये रही है। निखिल सिन्हा और मनीष सिंह के निर्देशन में बना यह शो भी काफी पसंद किया गया।

फ‍िल्‍मों जैसा टेलीव‍िजन शोज का बजट,ये हैं टीवी की दुन‍िया के 5 महंगे शो

युद्ध:

महंगे टीवी शोज में साल 2014 में आने वाला टीवी शो युद्ध भी शामिल रहा है। इसमें बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन लीड रोल में रहे हैं। ऐसे में आपको जानकर हैरानी होगी कि इसे शो के लिए अमिताभ बच्चन प्रति एपिसोड करीब 3 करोड़ रुपये लेते थ्ो। जिससे साफ है कि इस टीवी शो का निर्माण भी जबरदस्त मंहगा रहा होगा।

फ‍िल्‍मों जैसा टेलीव‍िजन शोज का बजट,ये हैं टीवी की दुन‍िया के 5 महंगे शो

भारत का वीर पुत्र महाराणा प्रताप:

साल 2013 में टीवी पर भारत का वीर पुत्र महाराणा प्रताप नाम का शो शुरू हुआ था। अभिमन्यु राज सिंह द्वारा निर्देशित टीवी शो मेवाड़ के राजपूत शासक महाराणा प्रताप के जीवन पर आधारित रहा। इस शो को लेकर कहा जाता है कि इसके सेट और कॉस्ट्यूम काफी भव्य थे। इसे बनाने में करीब 80 करोड़ रुपये का खर्च आया था।

फ‍िल्‍मों जैसा टेलीव‍िजन शोज का बजट,ये हैं टीवी की दुन‍िया के 5 महंगे शो

24 सीजन 2:

वहीं 2016 में शुरू हुआ टीवी शो 24 सीजन 2 भी शामिल रह चुका है। इस टीवी शो में बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर लीड रोल में रहे। इस शो को लेकर चर्चा रही कि इसमें अनिल कपूर ने हर एपिसोड के लिए शो के निर्माताओं से करीब 2 करोड़ रुपये लिये थे। यह एक अमेरिकन शो पर आधारित रहा है। पहला सीजन 2013 में आया था।

फ‍िल्‍मों जैसा टेलीव‍िजन शोज का बजट,ये हैं टीवी की दुन‍िया के 5 महंगे शो

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk