KANPUR : सोलर लाइट और हाईमास्ट में किए गए घोटाले में जिला पंचायत राज्य अधिकारी ने 5 ग्राम पंचायत अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत सीडीओ से की तो उन्होंने तत्काल जिला विकास अधिकारी पीके यादव और डीआरडीए के असिस्टेंट इंजीनियर अखिलेश पांडेय को जांच की जिम्मेदारी सौंपी। जांच रिपोर्ट के मुताबिक पतारा ब्लाक में ग्राम पंचायत अधिकारी संदीप ज्ञानवीर ने तीन और अभिषेक सिंह ने तीन गावों में सोलर लाइटें लगवाई थीं। इन लाइटों को 22800 रुपए में खरीदा गया था। इसी तरह मझावन सहित तीन गांवों में 1.30 लाख रुपए की तीन हाईमास्ट लाइटें लगवाई गई थी, जबकि बिधनू ब्लाक में ग्राम पंचायत अधिकारी सुभाष वर्मा, सुशील कुमार वर्मा और अनिल शुक्ल ने 4-4 गावों में सोलर लाइटें लगवाई थीं। इन सभी लाइटों की खरीद से लेकर लगवाने में घालमेल पाया गया। जांच रिपोर्ट के बाद जिला पंचायत राज्य अधिकारी हरिशंकर सिंह ने पांचों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया। सीडीओ अनिल कुमार ने बताया सस्पेंड किए गए ग्राम पंचायत अधिकारियों से रिकवरी की जाएगी। सभी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने की तैयारी हो रही है।