- चोरी की पांच बाइक और लूट की रकम बरामद

-पुलिस ने दो स्थानों से पांच शातिर चोरों को किया गिरफ्तार

GORAKHPUR:

कैंट पुलिस ने बुधवार की रात दो अलग-अलग स्थानों से पांच शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी की पांच बाइक, लूट की रकम और 600 ग्राम चरस बरामद किया। पुलिस ने उन्हें गुरुवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। शातिर बदमाशों की गिरफ्तारी कर कैंट थाने में छह घटनाओं का खुलासा करते हुए एसपी सिटी विनय कुमार सिंह ने बताया कि शहर में वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस की टीम लगी हुई थी। विश्वविद्यालय चौकी प्रभारी बदरूद्दीन खां, बेतियाहाता चौकी प्रभारी गंगा राम यादव, रेलवे कालोनी चौकी प्रभारी सुनील कुमार सिंह बुधवार की रात करीब 12 बजे मुखबिर की सूचना पर पाण्डेय पेट्रोल पम्प के पास रेलवे स्टेशन की तरफ से आ रहे तीन युवकों को रोककर गिरफ्तार किया।

यह हैं पकड़े गए आरोपी

पूछताछ में उनकी पहचान चिलुआताल के मोहरीपुर निवासी ओम प्रकाश, मोहम्मद आरिफ और जंगल बहादुर अली शेखपुरवा निवासी मिर्जा सरफुद्दीन के रूप में हुई। पुलिस ने उनके पास से चोरी की दो बाइक, एक थैले में करीब 600 ग्राम चरस बरामद किया। वहीं आरिफ के पास से लूट का दो हजार नकदी भी बरामद किया। उनके पास से मिली बाइक राजघाट और खोराबार से चोरी की गई थी। वहीं दूसरी तरफ जटेपुर चौकी प्रभारी गौरव राय कन्नौजिया ने चेतना चौराहे के पास से दो युवकों को गिरफ्तार किया। उनकी निशानदेही पर चोरी की तीन बाइक पुलिस ने बरामद किया। पूछताछ में पकड़े गए युवक की पहचान शाहपुर के मोहनापुर गोकुल नगर निवासी सुमित कुमार पासवान और कैंट के मोहद्दीपुर हनुमान गली मंदिर रोड निवासी विशाल कुमार के रूप में हुई। इनके पास से मिली दो बाइक कैंट इलाके से ही चोरी की गई थी। विशाल इससे पहले भी दो बार बाइक चोरी में जेल जा चुका है।