तारीफ सुनना ही नहीं करना भी है पसंद
जी हां अक्सर लोगों को लगता है कि लड़किया किसी की तारीफ नहीं कर सकती कम से कम किसी दूसरी लड़की की तो बिलकुल नहीं पर ये एकदम गलत है। लड़किया तारीफ करना बखूबी जानती हैं और अक्सर ऐसा करती भी हैं बस जताती नहीं क्योंकि उन्हें तारीफ सुनना ज्यादा पसंद होता है।

अपने हौंसले को छुपाना
लड़किया बेहद हिम्मती और आत्मविश्वास से भरी होती हैं लेकिन वो कभी भी ये नहीं जतातीं। कारण चाहे समाजिक कहिए या या छुई मुई बने रहने की प्रवृत्ति लड़कियां कभी भी जाहिर नहीं करतीं कि वो सारे काम करने का हौंसला रखती हैं। वे हमेशा चाहती हें कि उनका पार्टनर उनके नखरे उठाये और उनके सारे काम करे जिससे लगे कि वो उनकी केयर करता है।

जताती नहीं तो क्‍या लड़कियों में होती हैं ये खासियतें

बच्चों से प्यार पर मुंह पर इंकार
हर लड़की में नेचुरल तौर पर एक मां छुपी होती है पर वो ये बात कभी जाहिर नहीं करतीं कि उन्हें बच्चों से कितना प्यारहै। ऐसा इसलिए क्योंकि उन्हें लगता ह ै कि लोग उन्हें आंटी ना समझ लें। वो तो आसानी से टीन एज से बाहर नहीं आना चाहती हैं।

ताकत की कमी नहीं
अक्सर लड़कियों को फिजिकली कमजोर समझा जाता है और इस बात को खुद लड़कियां ही हवा देती हैं। ये बात भी सही नहीं हैं, शारीरिक रूप से लड़कियां इतनी भी कमजोर नहीं होतीं और एक आध का दिमाग तो आसानी से ठिकाने लगा सकती हैं। इसके बावजूद वो अपने पार्टनर्स के सामने डैलिकेट डार्लिंग बना रहना पसंद करती हैं।

जताती नहीं तो क्‍या लड़कियों में होती हैं ये खासियतें

बेबी को पार्टी पसंद हैं
लड़कियों को पार्टी करना स्पेशियली लेट नाइट पार्टी करना पर ज्यादातर लड़किया अच्छी बच्ची के सोशल टैग को पाने के लिए इस बात को कभी जाहिर नहीं करतीं और हमेशा यही जताती हैं कि वे इन सबसे दूर रहा पसंद करती हैं। वैसे ज्यादातर परिवारों में भी लड़कियों को पार्टी करने की इजाजत नहीं दी जाती।

Relationship News inextlive from Relationship Desk

Relationship News inextlive from relationship News Desk