अट्रैक्िटव हेडलाइन:

अट्रैक्िटव हेडलाइन का मतलब है कि आप प्रोफाइल में जब हेडलाइन डालें तो उसमें अच्छे शब्दों का प्रयोग हो। आई कैचिंग वर्ड लिखें हो जिससे एक बार अगर कोई आपकी प्रोफाइल चेक करे तो वह बिना पूरी प्रोफाइल देखे वापस न जाए। अक्सर हेडलाइन दमदार नहीं होती तो लोग उसे छोड़ आगे बढ़ जाते हैं।

आपकी linkedin प्रोफाइल को दमदार बनाने के 5 मस्‍त टिप्‍स

फोटो प्रोफेशनल:

सोशल साइट पर तो आप किसी भी तरह का प्रोफाइल फोटो लगा सकते हैं, लेकिन यहां जरा संभल कर। यहां पर आपकी जो भी फोटो हो आपके प्रोफेशन के हिसाब से लगी हो। 70 प्रतिशत से अधिक फोटो देखने के बाद ही नीचे की ओर स्क्रॉल करते हैं। फोटो में सिंपल कपड़े और एसेसरीज दिखनी चाहिए।

प्रोफेलशनल वर्ड:

रिज्यूम में अब अपने बारे लिखते समय प्रोफेशनल वर्ड का इस्तेमाल करें, शब्द ज्यादा कठिन न हो। उसमें जिक्र करें कि आप अभी क्या कर रहे हैं, आगे क्या करना चाहते हैं। आगे बढ़ने के लिए क्या-क्या चीजें कर रहे हैं। इसके अलावा जिस क्षेत्र में हो या जाना चाहते हो उसके बारे में जानकारी जरूर दें।

आपकी linkedin प्रोफाइल को दमदार बनाने के 5 मस्‍त टिप्‍स

वर्क एक्सपीरिएंस:

अगर आप फ्रेशर हैं तो कोई बात नहीं, लेकिन अगर आप कहीं जॉब कर रहे हैं तो आपको अपने एक्सपीरिएंस का जिक्र करना तो बनता है। यहां पर आप अपने अनुभव को बता सकते हैं। इसके अलावा कहां और कब ट्रांसफर हुआ, किन-किन जगहों पर काम किया है। अपनी अच्छाइयों को भी जरूर बताएं।

लिमिटेड अचीवमेंट:

अपनी उपलब्धियों का जिक्र जरूर करो, लेकिन लिमिटेड वर्ड में। आपको अपने पिछले प्रोफेशन में किन कामों को की वजह से पुरस्कार मिले हैं। आपके काम से कंपनी को कितना फायदा हुआ था। यह छोटी-छोटी बातें लिखने से आपकी प्रोफाइल ज्यादा अच्छी दिखने लगती हैं। जिससे जॉब के चांस अच्छे होते हैं।

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Interesting News inextlive from Interesting News Desk