-सर्विलांस सेल और ठाकुरगंज पुलिस की संयुक्त टीम ने छह सटोरियों को दबोचा

-2.07 लाख रुपये, एलईडी टीवी, डिब्बा मोबाइल, 19 सेलफोन बरामद

LUCKNOW: आईपीएल में सट्टेबाजी पर लखनऊ पुलिस ने सोमवार को शिकंजा कसते हुए छह सटोरियों को अरेस्ट कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से ख्.07 लाख रुपये कैश, एलईडी टीवी, डिब्बा मोबाइल, क्9 सेलफोन बरामद किये हैं। पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने आईपीएल के इस सीजन में अब तक भ्0 लाख रुपये का सट्टा लगाने की बात कबूल की है।

दिल्ली के बुकी से होती थी डील

सर्विलांस सेल प्रभारी एसआई अनुराग मिश्रा के मुताबिक, एसएसपी यशस्वी यादव को इंफॉर्मेशन मिली कि ठाकुरगंज के बालागंज एरिया में आईपीएल पर सट्टा लगाया जा रहा है। इंफॉर्मेशन मिलने पर सर्विलांस सेल और ठाकुरगंज पुलिस की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर मौके पर मौजूद छह आरोपियों को दबोच लिया। पकड़े जाने पर उनकी शिनाख्त ठाकुरगंज निवासी सुधीर सक्सेना, शाहिद हुसैन, मनीष साहू, अनवर हुसैन, संजीव सक्सेना और मो। हारुन के रूप में हुई। पुलिस ने मौके से ख्.07 लाख रुपये कैश, एलईडी टीवी, डिब्बा मोबाइल, क्9 सेलफोन बरामद और दो कैलकुलेटर बरामद किये। पूछताछ के दौरान गैंग के सरगना सुधीर सक्सेना ने बताया कि वह दिल्ली में मौजूद बुकी के लिये लखनऊ में डील करता था। उसने बताया कि आईपीएल के इस सीजन में वह राजधानी में अब तक भ्0 लाख रुपये का सट्टा लगवा चुका है।