-21 हजार 881 वोट से सपा ने हासिल की जीत

-सपा, निषाद पार्टी गठबंधन और बसपा और पीस पार्टी के समर्थन से हासिल की जीत

-सुबह से शाम तक चली काउंटिंग में बनी रही सपा की बढ़त

GORAKHPUR: लोकसभा उपचुनाव में सीएम के गढ़ में बीजेपी को हार का मुंह देखना पड़ा। सपा, निषाद गठबंधन और बसपा व पीस पार्टी के सपोर्ट से इंजीनियर प्रवीण निषाद किला फतह करने में कामयाब रहे। सीएम के संसदीय क्षेत्र से भाग्य आजमाने उतरे उपेंद्र दत्त शुक्ला बीजेपी की सीट बचाने में नाकाम हुए। प्रवीण ने 21881 वोट से उपेंद्र शुक्ला को शिकस्त दी। प्रवीण को 456513 वोट हासिल हुए, जबकि उपेंद्र को 434632 वोट मिले।

पहले राउंड में पिछड़े, फिर बनाई बढ़त

समाजवादी पार्टी कैंडिडेट प्रवीण निषाद पहले राउंड में बीजेपी कैंडिडेट से 1666 वोट से पीछे रहे। शुरुआती रुझान में बीजेपी को 15577 वोट मिले, जबकि 13911 वोट के साथ सपा रही। लेकिन इसके बाद बीजेपी के पीछे होने का सिलसिला जो शुरू हुआ, तो आखिर तक बीजेपी संभल नहीं सकी और उनके हाथ से यह सीट फिसलती चली गई।

आठ बजे शुरू हुई काउंटिंग

सबसे पहले पोस्टल बैलट से काउंटिंग का सिलसिला शुरू होना था। लेकिन शुरुआती आधा घंटा उन्हें सॉर्ट करने में लग गया, जिसकी वजह से ईवीएम की गिनती शुरू कर दी गई। शुरुआती तीन घंटों तक कोई भी ऑफिशियली कोई भी रूझान न आने से कयासबाजी का सिलसिला शुरू हो गया। मीडिया में खबरों को आने के बाद आयोग ने इसका संज्ञान लिया और करीब तीन घंटे के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी ने पहला ऑफिशियल डाटा जारी किया। इसमें पहले राउंड को छोड़ कर हर राउंड में सपा कैंडिडेट बढ़त पर रहा और आखिर में उन्हें जीत हासिल हुई।

सवा छह बजे मिला सिर्टफिकेट

सपा कैंडिडेट की जीत का जश्न यूं तो साढ़े चार बजे ही शुरू हो गया था, लेकिन दो राउंड काउंटिंग और वीवीपैट पर्चियों की वेरिफिकेशन काउंटिंग की वजह से कैंडिडेट को करीब सवा छह बजे जाकर जीत का सर्टिफिकेट मिल सका। 10 घंटों तक चली काउंटिंग में 35 राउंड ईवीएम की काउंटिंग के साथ ही पोस्टल बैलट और वीवीपैट की पर्चियां भी ि1गनी गई।

राउंड 1 -

सपा - 15577

बीजेपी - 13911

ाउंड 5 -

सपा - 74077

बीजेपी - 70317

राउंड 10 -

सपा - 149312

बीजेपी - 133333

राउंड 15 -

सपा - 229622

बीजेपी - 206492

राउंड 20 -

सपा - 307627

बीजेपी - 279369

राउंड 25 -

सपा - 354192

बीजेपी - 766777

राउंड 29 -

सपा - 435529

बीजेपी - 410806

राउंड 35 -

सपा - 456513

बीजेपी - 434632