एसएन मेडिकल कॉलेज में कल्चरल एक्टिविटी की धूम

फुटबॉल और क्रिकेट के मैच में गोल और रनों की झड़ी

आगरा। एसएन मेडिकल कॉलेज के फ्लोरेंस फ्लेम्स में स्पो‌र्ट्स और कल्चरल एक्टिविटी की धूम मची हुई है। स्टूडेंट्स और डॉक्टर्स टैलेंट का प्रदर्शन करने से नहीं चूक रहे हैं।

क्रिकेट में दिखाया दमखम

क्रिकेट में 010 बैच का मुकाबला पेडियाट्रिक्स के साथ हुआ। पहले बैटिंग करते हुए इस मैच में 010 बैच ने 18 ओवर में 163 रन बनाए। विरोधी 150 रन पर ही आउट हो गई। मैच को पेडियाट्रिक्स से 14 रनों से इस मैच को जीत लिया। साबेर अहमद लारी ने 55 और पियूष रंजन ने 47 रन बनाए। जबकि पेडियाट्रिक्स की ओर से डॉ। रोहित ने 55 और डॉ। यतीश ने 28 रन बनाए।

फुटबाल में दनादन गोल हुए

फुटबाल का यह मुकाबला 010 बैच और 013 बैच के बीच हुआ। इस मैच में 010 की ओर से सौरभ ओझा ने तीन गोल किए। टीम ने 6-0 से यह मैच जीतकर अपने नाम कर लिया। दूसरा फुटबाल मैच 012 और पोस्ट ग्रेजुएट के बीच हुआ। 012 ने 1-0 से यह मैच जीत लिया। यह गोल आयुष द्वारा किया गया।

वाद-विवाद और जीके में दिखा टैलेंट

वहीं, वाद-विवाद प्रतियोगिता में 013 बैच कर श्रेया जलोटा फ‌र्स्ट रहीं। द्वितीय स्थान पर 012 बैच के सहारा उस्मानी और तीसरे स्थान पर 013 के शिवम रहे। मेडिकल क्विज में अंजली टीम का दबदबा रहा। जस्ट 0 मिनट कंप्टीशन में 010 के मोहम्मद अलीम फ‌र्स्ट, 011 के गौरव श्रीवास्तव सेकंड और 011 की आरुषी थर्ड रहीं।

आज होगा डीजे नाइट डांस

आज फुटबाल के फाइनल मैच के साथ सिंगिंग और डांसिंग का सेकंड राउंड होगा। साथ ही 20 दिसंबर को डीजे नाइट पर एसएन के जूनियर व सीनियर डॉक्टर थिरकते नजर आएंगे।