1. सबसे बड़ी टी-20 जीत

भारत ने अपना पहला टी-20 मैच 2006 में खेला था। तब से लेकर अब तक भारत ने कई मुकाबले खेले और जीते भी लेकिन 20 दिसंबर 2017 को कटक में श्रीलंका के खिलाफ खेला गया मैच कुछ खास रहा। भारत ने मेहमान टीम को 93 रनों से मात दी। टी-20 इतिहास में रनों के अंतर से भारत की यह सबसे बड़ी जीत है। भारत ने पहले खेलते हुए 180 रन बनाए, जवाब में श्रीलंकन टीम 87 रन पर ऑलआउट हो गई और भारत यह मैच 93 रन से जीत गया।

2017 में भारत के ये 10 मैच हमेशा किए जाएंगे याद,जानिए क्‍या था इनमें खास

2. तीन दोहरे शतक जड़ने वाले इकलौते बल्लेबाज बने रोहित

भारत और श्रीलंका के बीच 13 दिसंबर 2017 को खेले गए वनडे मैच में इतिहास बन गया। भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा अंत तक क्रीज पर टिके रहे और उन्होंने रिकॉर्ड बना दिया। रोहित ने अपने वनडे करियर का तीसरा दोहरा शतक ठोंका। उन्होंने मोहाली में 208 रन की पारी खेली। इसी के साथ एकदिवसीय मैचों के इतिहास में रोहित शर्मा इकलौते बल्लेबाज बन गए जिनके बल्ले से तीन दोहरे शतक निकले। इससे पहले रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ (209) और श्रीलंका के खिलाफ (264) रन की पारी खेली थी। यह वनडे में किसी भी बल्लेबाज का सर्वाधिक व्यक्ितगत स्कोर भी है।

2017 में भारत के ये 10 मैच हमेशा किए जाएंगे याद,जानिए क्‍या था इनमें खास

3. सबसे ज्यादा दोहरे शतक बनाए कोहली ने

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली के लिए यह साल काफी यादगार रहा। एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के साथ शादी ही नहीं क्रिकेट मैदान पर भी कोहली के खूब चर्चे रहे। कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ दिसंबर में खेले गए दिल्ली टेस्ट में 243 रन की पारी खेलकर नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। टेस्ट में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा दोहरे शतक जड़ने वाले विराट कोहली हैं। कोहली ने अब तक 6 दोहरे शतक ठोंके हैं। कोहली के बाद दूसरे नंबर पर वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा हैं जिन्होंने 5, वहीं डॉन ब्रैडमैन, ग्रीम स्मिथ और माइकल क्लॉर्क के खाते में 4-4 डबल सेंचुरी हैं।

टी-20 में सबसे तेज शतक लगाने वाले 10 बल्लेबाज, रोहित के साथ यह भारतीय भी लिस्ट में

2017 में भारत के ये 10 मैच हमेशा किए जाएंगे याद,जानिए क्‍या था इनमें खास

4. दिल्ली में श्रीलंकाई खिलाड़ियों ने खेला मॉस्क टेस्ट

दिसंबर में दिल्ली टेस्ट में भारत की पहली पारी के दौरान वो सबकुछ देखने को मिला, जो शायद टेस्ट क्रिकेट में पहली बार हुआ हो। मैच के दूसरे दिन भारत एक बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रहा था। श्रीलंकाई बॉलर भारतीय बल्लेबाजों को रोक पाने में असमर्थ थे। इस बीच लंच हुआ और वापस जब सभी खिलाड़ी मैदान पर आए, तो एक अलग नजारा देखने को मिला। दरअसल श्रीलंका के सभी खिलाड़ी चेहरे पर मॉस्क लगाए थे। कप्तान दिनेश चांडीमल का कहना था कि, उनके साथी खिलाड़ियों को सांस लेने में दिक्कत हो रही क्योंकि मैदान में प्रदूषण बहुत है। करीब 15 मिनट तक खेल रुका रहा, हर ओवर बाद चांदीमल कप्तान से बात करते और मैच न खेल पाने में असमर्थता जताते। इस बात से क्रीज पर मौजूद विराट कोहली नाराज हो गए। बार-बार खेल रुकने की वजह से विराट अपनी लय खो बैठे और 243 रन पर आउट हो गए। हालांकि श्रीलंकाई खिलाड़ियों का यह रवैया कई पूर्व खिलाड़ियों को पसंद नहीं आया।

2017 में भारत के ये 10 मैच हमेशा किए जाएंगे याद,जानिए क्‍या था इनमें खास

5 सबसे तेज 300 विकेट लेने वाले अश्विन

आर. अश्विन ने नवंबर में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट की पहली पारी में चार विकेट अपने नाम किए तो दूसरी पारी में भी उन्होंने 04 शिकार किए। इस मैच का आठवां विकेट लेते ही वो दुनिया में सबसे तेज़ी से 300 टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बन गए। इससे पहले ये रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के डेनिस लिली के नाम था। लिली ने 56 तो अश्विन ने 54 मैच खेलकर यह कारनामा हासिल कर लिया। लिली ने सन 1981 में यह रिकॉर्ड बनाया था जिसे तोड़ने में करीब 36 साल लग गए।

2017 में भारत के ये 10 मैच हमेशा किए जाएंगे याद,जानिए क्‍या था इनमें खास

6. सबसे कम ओवर में पहली बार हुए आउट

भारत और श्रीलंका के बीच नवंबर 2017 में कोलकाता में खेले गए पहले टेस्ट के तीसरे दिन भारतीय टीम बहुत जल्दी ऑलआउट हो गई। मेजबान भारत ने पहली पारी में सिर्फ 172 रन बनाए। कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया 60 ओवर भी नहीं खेल पाई। भारतीय टीम का श्रीलंका के खिलाफ भारत में यह सबसे खराब प्रदर्शन है। पहली बार हुआ कि भारतीय टीम अपनी जमीन पर श्रीलंका के अगेंस्ट टेस्ट मैच में सबसे कम ओवर खेलकर ऑलआउट हुई। कोलकाता में भारत ने पहली पारी में सिर्फ 59.3 ओवर खेले। टीम के आधे से ज्यादा खिलाड़ी दहाई के अंक तक नहीं पहुंचे। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन चेतेश्वर पुजारा (52) ने बनाए थे।

2017 में भारत के ये 10 मैच हमेशा किए जाएंगे याद,जानिए क्‍या था इनमें खास

7. फुटबॉल मैदान पर खेला गया क्रिकेट मैच

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 7 नवंबर को केरल के ग्रीनफील्ड मैदान पर एक टी-20 मैच खेला गया था। यह मैच ग्रीनफील्ड मैदान पर खेला गया था। केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में स्थित यह मैदान पहले फुटबॉल और एथलेटिक्स के लिए जाना जाता था। यहां राज्य स्तरीय कई फुटबॉल मैच खेले जा चुके हैं। इसके साथ ही एथलेटिक्स के लिए यह ग्राउंड पहली च्वॉइस माना जाता था लेकिन 7 नवंबर के बाद ग्रीनफील्ड मैदान को क्रिकेट मैच स्टेडियम का दर्जा भी मिल गया। यहां पहली बार क्रिकेट मैच खेला गया। इसके साथ ही यह भारत का 50वां इंटरनेशनल क्रिकेट वेन्यू भी बन गया। सबसे रोचक बात यह है कि इस मैदान पर टेस्ट या वनडे नहीं पहला टी-20 खेला गया।

शादी से लेकर गेंदबाजों की धुनाई तक, 2017 में कोहली ने क्या-क्या किया जान लो

2017 में भारत के ये 10 मैच हमेशा किए जाएंगे याद,जानिए क्‍या था इनमें खास

8. एक नवंबर को नेहरा का विदाई मैच

सचिन तेंदुलकर और लाला अमरनाथ के बाद आशीष नेहरा ऐसे खिलाड़ी है जिन्होंने सबसे लंबे समय तक भारतीय टीम की ओर से मैचे खेले हैं। नेहरा ने 1 नवंबर को अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला। आपको जानकर हैरानी होगी नेहरा ने अपनी फिट बॉडी के साथ 8 कप्तानों के अंडर में तेज गेंदबाजी से विरोधी टीम के छक्के छुड़ाए थे। आशीष नेहरा ने मोहम्मद अजहरूद्दीन की कप्तानी में अपने इंटरनेशनल क्रिकेट की शुरुआत की थी। उन्होंने अपने इंटरनेशनल वनडे करियर में कुल 120 मैच खेले और 157 विकेट लिये। नेहरा का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर 18 साल, 8 महीने, 9 दिन तक चला। यानी उनका करियर कुल 6826 दिन का रहा।

2017 में भारत के ये 10 मैच हमेशा किए जाएंगे याद,जानिए क्‍या था इनमें खास

9. पहला भारतीय स्िपनर जिसने ली हैट्रिक

कुलदीप यादव ने इस साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में एक मैच में हैट्रिक ली थी। एकदिवसीय मैचों में हैट्रिक लेने वाले वह तीसरे भारतीय हैं। उनसे पहले कपिल देव और चेतन शर्मा यह कारनामा कर चुके हैं। हैरानी की बात यह है कि कुलदीप अपना 9वां वनडे मैच खेल रहे थे और इतने कम वनडे खेलकर पहले किसी भी गेंदबाज ने हैट्रिक नहीं ली। एकदिवसीय क्रिकेट में कुलदीप यादव हैट्रिक लेने वाले तीसरे भारतीय हैं। उनसे पहले चेतन शर्मा और कपिल देव यह कारनामा कर चुके हैं। हालांकि चेतन और कपिल तेज गेंदबाज थे। जबकि कुलदीप यादव हैट्रिक लेने वाले पहले भारतीय स्पिनर बन गए।

2017 में भारत के ये 10 मैच हमेशा किए जाएंगे याद,जानिए क्‍या था इनमें खास

10. दर्शकों ने मैदान में फेंकी बोतलें

श्रीलंका के पल्लेकल स्टेडियम में अगस्त 2017 में खेला गया एक वनडे मैच किसी अन्य वजह से चर्चा में रहा। श्रीलंकाई टीम पहले तो टेस्ट में 3-0 से हार गई। खैर दर्शकों ने संतोष किया कि शायद वनडे में उनकी टीम भारत को धूल चटाएगी। यह भी एक सपना ही रहा। वनडे सीरीज में भारत ने 3-0 से अजेय बढ़त बनाकर सीरीज पर कब्जा जमा लिया। बस यही बात श्रीलंकाई दर्शकों को अखर गई और 27 अगस्त को खेले गए वनडे मैच में उन्होंने मैदान पर ही उत्पात मचाना शुरु कर दिया। दर्शकों ने पानी की बोतलें मैदान में फेंकनी शुरु कर दी, जिसकी वजह से खेल काफी देर तक प्रभावित रहा।

2017 में भारत के ये 10 मैच हमेशा किए जाएंगे याद,जानिए क्‍या था इनमें खास

Cricket News inextlive from Cricket News Desk