- रोडवेज शुरु करेगा मील्स ऑन व्हील्स योजना

- लग्जरी बसाें में मिलेगी यात्रियों को सुविधा

Meerut । अब रोडवेज बसों में सफर के दौरान भी यात्री स्वादिष्ट खाने का लुत्फ उठा सकेंगे। नई सुविधा के मुताबिक रोडवेज अपनी मील्स ऑन व्हील योजना के तहत यात्रियों को बस में खाना उपलब्ध कराएगा। इसके लिए यात्रियों को रोडवेज के मील्स ऑन व्हील्स एप से जुड़ना होगा। फिलहाल यह सुविधा एसी लग्जरी बसों के यात्रियों को मिलेगी। इसके लिए रोडवेज की स्कैनिया और वोल्वो बसों का चयन किया गया है।

ऐसे बुक कराएं खाना

- योजना के तहत यात्रियों को शुद्ध और सस्ता खाना मुहैया कराया जाएगा।

- यात्रियों को रोडवेज के मील्स ऑन व्हील्स एप को मोबाइल में डाउनलोड करना होगा।

- सफर के दौरान रूट पर आने वाले अनुबंधित ढाबों और रेस्टोंरेंट की सूची देखकर खाना बुक कराया जा सकेगा।

- जब बस ढाबे पर पहुंचेगी तो यात्री को उनका आर्डर सीट पर ही डिलीवर हो जाएगा।

अभी इस योजना का लखनऊ और गाजियाबाद द्वारा कुछ रूट पर ट्रॉयल किया जा रहा है। लखनऊ रूट के कुछ रेस्टोरेंट को इस एप में जोड़ा गया है। मेरठ से देहरादून के रूट को इस एप में शामिल किया जाएगा।

- परवेज बशीर, एआरएम रोडवेज