आगरा। आठ मार्च के बाद आगरा से हवाई संपर्क टूट जाएगा। आगरा में एयर इंडिया की एकमात्र आने वाली फ्लाइट आठ मार्च से बंद होने जा रही है। एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारियों के अनुसार खजुराहो व वाराणसी में एयरपोर्ट पर रनवे को बढ़ाया जा रहा है। इसके चलते आगरा आने वाली फ्लाइट बंद हो जाएगी।

सीजन में फ्लाइट बंद होने से पर्यटन को होगा नुकसान

पर्यटन सीजन में सुलहकुल नगरी की एक मात्र एयर इंडिया की फ्लाइट बंद होने से पर्यटन को बहुत बड़ा नुकसान होने की संभावना व्यक्त की जा रही है। ताजनगरी में वर्तमान में एकमात्र नियमित फ्लाइट एयर इंडिया की आती है। दिल्ली-बनारस-आगरा-खजुराहो रूट पर चलने वाली यह फ्लाइट सप्ताह में तीन दिन सोमवार, बुधवार व शनिवार को आगरा आती है। इस बार पर्यटन सीजन की शुरुआत के साथ पहली फ्लाइट दो अक्टूबर को आगरा आई थी। तब से यह नियमित चल रही थी। उसे पर्याप्त संख्या में पर्यटक भी मिल रहे थे। ताजनगरी आने वाली एकमात्र फ्लोइट आठ मार्च को आखिरी बार ताजनगरी आएगी। इसके लिए वाराणसी एयरपोर्ट पर रनवे का विस्तार व आगरा एयरपोर्ट पर होने वाला काम बताया जा रहा है। फ्लाइट दिल्ली से वाराणसी तो जाएगी, लेकिन आगरा नहीं आएगी। इससे पर्यटकों को सड़क या रेल मार्ग से ही ताजनगरी आना होगा, जिसमें उन्हें अधिक समय लगेगा। अभी आगरा से रीजनल एयर कनेक्टिविटी भी शुरु नहीं हो पाई है।