खतरा अभी टला नहीं

पूर्व सूचना पर चुस्त कार्रवाई ने ओडिशा व आंध्रप्रदेश को चक्रवाती तूफान फेलिन के बड़े कहर से तो बचा लिया लेकिन इसकी तबाही का खतरा अभी टला नहीं है। उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़े फेलिन के बवंडर से बिहार, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़ समेत कई सूबों में भारी बारिश व तूफान का संकट बरकरार है। खासतौर पर बिहार के मैदानी इलाकों में अगले 72 घंटों के दौरान भारी बारिश की आशंका के चलते मौसम विभाग ने बाढ़ की चेतावनी दी है।  

कोसी दोबारा ला सकती है तबाही

ओडिशा व आंध्रप्रदेश के तट से टकराने के बाद आगे बढ़ चुके फेलिन की रफ्तार कुछ कम जरूर हुई है। लेकिन बिहार में पांच साल पहले भारी तबाही का सबब बनी कोसी नदी के इलाकों में भारी बारिश की आशंका जताई जा रही है। मौसम विभाग के महानिदेशक लक्ष्मण सिंह राठौर के मुताबिक चक्रवाती तूफान के कारण अगले 72 घंटों में कोसी व गंडक के इलाकों में भारी बारिश की आशंका है।

सतर्कता एहम

लिहाजा बिहार को सतर्क रहने की जरूरत है। इसके अलावा पश्चिम बंगाल, झारखंड, छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में तूफानी हवाओं के साथ बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक फेलिन के कारण पूर्वी उत्तर प्रदेश के इलाकों में भी तेज बारिश हो सकती है।

इस बीच तूफान उड़ीसा और आंध्र प्रदेश को पार कर उत्तर की ओर बढ़ रहा है।

मौसम विभाग ने जताई राहत

मौसम विभाग ने आंध्रप्रदेश के लिए जारी अलर्ट को समाप्त कर दिया है। हालांकि पूर्वी तटीय इलाके में राहत व बचाव के लिए तैनात राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन बल, सशस्त्र सेनाओं व प्रशासनिक अमले को अभी सतर्कता बरतने के लिए कहा गया है। साथ ही मछुआरों को ओडिशा व पश्चिम बंगाल में समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है।

National News inextlive from India News Desk