क्या है तीनों फोन की कीमतें
इनमें से Fly Qik+ 6,999 रुपये, Wik 5,999 रुपये और Snap फोन 2,999 रुपये में उपलब्ध होगा. ये तीनों ही स्मार्टफोन एंड्रॉयड के 4.4 किटकैट ओएस पर रन करेंगे. इसके अलावा जल्द ही Fly की ओर से इसपर लॉलीपॉप (एंड्रॉयड 5.0) ओएस को भी अपडेट करने की सुविधा मिलेगी.   

Fly Qik+ की खासियत
स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो Fly Qik+ पर आपको 5 इंच का HD (720x1280 pixels) IPS OGS डिस्पले मिलेगा. फोन को पावर देगा 1.7 GHz मीडिया टेक ऑक्टाकोर प्रोसेसर. मैमोरी के नाम पर इसपर मिल रही है आपको 1 GB की रैम. इसके साथ्ा ही फोन पर है 8 GB की इंटरनल स्टोरेज क्षमता, जिसको आप 32 GB तक माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ा भी सकते हैं. फोटो क्लिक करने के लिए इसपर मिलेगा 13 MP का रियर कैमरा फ्लैश के साथ और सेल्फी के लिए है 5 MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा. इस डुअल सिम फोन का पावर देगी 2200 mAh की बैट्री. फोन पर कनेक्टिविटी के लिए 2G, 3G, GPS, Wi-Fi और ब्लूटूथ सपोर्ट करेगा.

fly मोबाइल्‍स ने उतारे तीन बजट smartphones,सबसे सस्‍ता 2,999 रुपये का

Wik पर एक नजर
Wik फोन आएगा 4.5 इंच FWVGA IPS (854x480p) डिस्प्ले के साथ. फोन पर आपको मिलेगी 2000 mAh की बैट्री. फोटो क्लिक करने के लिए इसपर आपको मिल रहा है 8MP का रियर कैमरा, लेकिन इसके बाकी सारे स्पेसिफिकेशंस Qik+ की तरह ही हैं.

fly मोबाइल्‍स ने उतारे तीन बजट smartphones,सबसे सस्‍ता 2,999 रुपये का

एक नजर स्पेसिफिकेशंस पर

Model

Fly Qik+

Wik

Sim

Dual SIM

Dual SIM

Display

5 Inch HD Touch Screen Display

4.5 inch FWVGA IPS (854x480p) display  

Memory

1 GB RAM, 8 GB internal memory expandable


-


Connectivity

WiFi, Bluetooth, USB

-

Camera

13 MP Rear Camera With LED Flash, 5MP Front Facing Camera

8MP rear camera, 5 megapixel front camera

OS

Android 4.4

-

CPU

1.7 GHz MT6592 Octa Core Processor

-

GPU

-

-

Battery

2200 mAh battery

2000mAh battery

Price

6,999/-

5,999/-

Fly Snap में क्या है खास
Fly Snap स्मार्टफोन पर 4 इंच WVGA (480x800p) IPS का डिस्प्ले दिया गया है. फोन को पावर देगा 1.3GHz क्वाडकोर प्रोसेसर. मैमोरी के लिए इसपर दी गई है 512 MB की रैम, साथ में है 4GB का इंटरनल स्टोरेज और माइक्रोएसडी कार्ड की सुविधा. फोन पर है 5MP का रियर कैमरा फ्लैश्ा के साथ. सेल्फी के लिए है 2MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा. इस डुअल सिम फोन पर सपोर्ट करती है 3G कनेक्टिविटी और फोन को पावर देगी 1500mAh की बैट्री.

fly मोबाइल्‍स ने उतारे तीन बजट smartphones,सबसे सस्‍ता 2,999 रुपये का

एक नजर स्पेसिफिकेशंस पर

Model

Snap

Sim

Dual SIM

Display

4-inch WVGA (480x800p) IPS

Memory

512MB RAM, 4GB Internal Storage, expandable via MicroSD Card


Connectivity

Wi-Fi 802.11 b/g/n, Bluetooth, MicroUSB, A-GPS

Camera

2MP Front / 5MP Rear Camera with LED Flash

OS

Android 4.4 KitKat OS

CPU

1.3GHz quad core processor

GPU

-

Battery

1500mAh battery

Price

2,999/-

Hindi News from Technology News Desk

 

Business News inextlive from Business News Desk