एक मक्खी ने बनाया उप सरपंच

इंडिया के एक गांव में सरपंच चुनने के लिए एक घरेलू मक्खी का सहारा लिया गया. गांव की पंचायत के चार बार के मेंबर अजय चवन के मुताबिक ऐसे पदों पर इस तरीके से चुनाव करने से गांव में बिना राग-द्वेष और खूनखराबे के किसी को भी चुना जा सकता है. हालांकि इस चुनाव को एडीशनल डिस्ट्रिक्ट कलक्टर गनेश पाटिल ने कहा है कि उन्हें अभी तक इस मामले की रिपोर्ट नही मिली है लेकिन एक मक्खी के आधार पर लिए गए चुनावी निर्णय को नही माना जा सकता है.

कैसे हुआ यह अनोखा इलेक्शन

इंडिया के इस गांव में मक्खी की मदद से हुए चुनाव के बारे में जानना काफी इंट्रेस्टिंग है. दरअसल चुनाव के दौरान एक मक्खी उप सरपंच पद के चार उम्मीदवारों के नामों की पर्चियों पर कुछ देर इधर उधर उड़ती रही. सभी उम्मीदवारों के 15 मिनट तक वेट करने के बाद मक्खी इन चारों उम्मीदवारों के नाम वाली एक पर्ची पर बैठ गई. इस चुनाव में दो महिला उम्मीदवारों के साथ एक पुरुष उम्मीदवार ने भाग लिया. इस मक्खी के बैठने के बाद नौं लोगों की सदस्यता वाली पंचायत समिति ने मक्खी वाली पर्ची को खोला और जिस महिला का नाम लिखा था उसे निर्विरोध रूप से उप सरपंच बना दिया. गौरतलब है कि यह इलेक्शन गांव के भैरवनाथ मंदिर में हुआ. चुनाव जीतने वाली उम्मीदवार संजीवनी ने इस अवसर के लिए मंदिर में सर झुकाकर प्रणाम किया.

पिछले साल भी हुआ ऐसे ही चुनाव

इस पंचायत के चार बार के मेंबर अजय चवन ने बताया कि यह प्रक्रिया पिछले साल के चुनावों में भी अपनाई गई थी. चुनाव जीतने वाली महिला संजीवनी के ससुर के मुताबिक इस प्रकिया से प्रॉब्लम्स नहीं होती हैं. इस चुनाव की वेलिडिटी के बारे में कहा कि जब गांव वालों और पंचायत सदस्यों ने इस प्रक्रिया को अपनाया है तो जिले के सरकारी कर्मचारियों को इस मामले में बीच में नही आना चाहिए.

Weird News inextlive from Odd News Desk