--DM ने लहरतारा और मंडुवाडीह में बन रहे फ्लाईओवर का किया निरीक्षण, काम की धीमी रफ्तारपर हुए खफा

VARANASI

डीएम ने चौकाघाट-लहरतारा मार्ग पर 7787.ब्8 लाख रुपये की लागत से बन रहे फ्लाईओवर के विस्तार के लिए चल रहे काम की धीमी रफ्तार पर नाराजगी जताई। उन्होंने मौके पर व्यू कटर न लगाये जाने व अंधरापुल-चौकाघाट सर्विस मार्ग अब तक न बनाये जाने पर यूपी सेतु निगम के परियोजना प्रबन्धक आरयू खान को जमकर फटकार लगायी। सौ फीसदी व्यू कटर लगाये जाने के साथ ही सर्विस रोड का निर्माण एक सप्ताह में पूरा कराये जाने का अल्टीमेंटम दिया। उन्होंने अंधरापुल-लहरतारा मार्ग को भी दुरुस्त कराने को कहा।

सैम्पल भेजा जांच को

डीएम विजय किरन आनंद रविवार को चौकाघाट-लहरतारा व मंडुवाडीह मार्ग पर निर्माणाधीन फ्लाईओवर का निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर खोदाई कराकर लगाये गए सामान का सैम्पल लेकर जांच के लिए आईटी बीएचयू भेजा। यह हिदायत बी दी कि अनियमितता पायी गयी तो किसी को बख्शा नही जायेगा। डीएम ने मंडुवाडीह फ्लाईओवर के निर्माण कार्य स्थल के निरीक्षण के दौरान क्रॉसिंग के दोनों जर्जर सर्विस रोड को एक सप्ताह के अन्दर बनवाने का विभागीय अभियंता को निर्देश दिया।