-शिवपुर में पति के हाथों पत्‍‌नी सलमी की हुई हत्या के मामले में पुलिस का दावा

-पोस्टमार्टम रिपोर्ट में करंट से मौत होने की हुई है पुष्टि, मृतका की मां लेकर पहुंची तहरीर, पुलिस ने लौटाया

VARANASI

शिवपुर के परमानंदपुर के दुधइया पोखरी इलाके में शुक्रवार की रात नशेड़ी पति के हाथों पत्नी की हुई हत्या की चल रही जांच के बीच पुलिस अब इसे हादसा बता रही है। पुलिस का दावा है कि सलमी की मौत पति अनवर की पिटाई से नहीं, बल्कि करंट लगने से हुई थी। हालांकि मृतका की मां ये मानने को तैयार नहीं है। वह इस बाबत सोमवार को बेटी की हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर लेकर थाने भी पहुंची थी लेकिन पुलिस ने तहरीर नहीं लिया और उसे लौटा दिया।

तो फिर चोट कैसे लगी?

ये सवाल उठना इसलिए लाजमी है क्योंकि मृत सलमी की बॉडी पर चोट के कई निशान मिले थे। सीओ खुद ये बोल चुके हैं कि पति की पिटाई से मौत हो सकती है लेकिन सोमवार को एसओ शिवपुर इस बात से पलट गए। एसओ के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट उनको मिल चुकी है और उसमे करेंट से मौत की पुष्टि की गई है। हालांकि उन्होंने रिपोर्ट पूरी तरह से न पढ़ने की बात भी कही। वहीं दूसरी ओर सोमवार को मृतका की मां आशा देवी की तहरीर ने इस मामले में नया मोड़ ले लिया। वह अपने दामाद, उसके भाइयों, भाभियों के खिलाफ थाने में तहरीर देने पहुंची थी। मां का आरोप था कि इन लोगों ने बेटी को शराब पीने का आरोप लगाते हुए इतना मारा कि वो मर गई। आशा देवी का ये भी आरोप है कि बेटी की हत्या करने के बाद उसे हादसे का रूप देने के लिए उसे बाद में करेंट लगाया गया। मृतका की मां का आरोप है कि पुलिस ने उससे तहरीर ली ही नहीं और उसे लौटा दिया।