- मुखबिर से मिली थी मिलावटी मावे की सूचना

- हरिद्वार और रुड़की डिपो की बस में मिला मावा

- सैटरडे को कर दिया जाएगा मिलावटी मावे को नष्ट

ROORKEE (JNN) : होली नजदीक आते ही मिलावट का खेल शुरू हो गया है। लिहाजा खाद्य सुरक्षा विभाग ने भी सतर्कता बढ़ा दी है। मुखबिर की सूचना पर जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी के नेतृत्व में गठित संयुक्त टीम ने दिल्ली-हरिद्वार हाइवे स्थित शांतरशाह चौकी के पास दिल्ली की ओर से आ रही रोडवेज बसों की चेकिंग की, जिसमें उत्तराखंड रोडवेज की दो बसों से करीब पांच कुंतल मावा जब्त किया गया। मावे को नष्ट करने के लिये एसडीएम से अनुमति मांगी गई है।

नहीं मिला कोई मावे का दावेदार

फ्राइडे को डीओ महिमानंद जोशी के नेतृत्व में विभागीय टीम ने शांतरशाह चौकी के पास फ्ख् छोटे बड़े वाहनों की चेकिंग की। उत्तराखंड रोडवेज हरिद्वार डिपो की बस संख्या यूके 07 पीए क्फ्फ्म् की डिग्गी से चार कट्टों में रखा करीब दो कुंतल और रुड़की डिपो की बस संख्या यूके 07 पीए ख्क्फ्ब् से तीन कट्टों में रखे करीब तीन कुंतल मावा जब्त किया। जब्त माल का दावेदार न मिलने पर टीम ने मावे को एसडीएम रुड़की के यहां रखवा दिया है। डीओ महिमानंद जोशी ने बताया कि प्रथमदृष्टया मावा मिलावटी प्रतीत हो रहा है। सैटरडे को एसडीएम की अनुमति से जब्त माल को नष्ट करा दिया जाएगा। टीम में एफएसओ दिलीप जैन, योगेंद्र पांडे और विपिन कुमार शामिल थे।

फोटो क्ब्