रेल में रु.7 की चाय

- रेलवे टिकट के साथ जारी होगा खाने का मेन्यू कार्ड

- यात्रियों को मेन्यू कार्ड के अनुसार रेल में मिलेगा खाना

एक्सक्लूसिव

मेरठ। अब रेलवे में यात्रा के दौरान आपको निजी वेंडरों के मनमाने दाम पर फास्टफूड या खाने पीने का सामान खरीदना नही पडेगा। रेलवे ने अपने यात्रियों को सफर के दौरान सस्ता और शुद्ध भोजन उपलब्ध कराने के लिए अब टिकट के साथ ही मेन्यू कार्ड जारी करना शुरु कर दिया है। इस मेन्यू कार्ड पर ट्रेन में उपलब्ध खाद्य पदार्थ के नाम के साथ दाम भी दिया जाएगा।

क्या होगा आगे

आम तौर पर रेलवे के सफर में यात्रियों को 10 रुपए की चाय उपलब्ध होती है, जबकि मेन्यू के मुताबिक चाय की कीमत सिर्फ सात रुपए हैं। यानी 3 रुपए प्रति चाय अधिक वसूली हो रही थी। अब बड़ा सवाल ये है कि यात्रियों को मेन्यू कार्ड के हिसाब से 7 रुपए की चाय मिलेगी या खुले पैसे न होने का बहाना बनाकर यात्रियों से 10 रुपए ही लिए जाएंगे।

फैक्ट-

- एक्सप्रेस ट्रेनों में मिलेगा इस मेन्यू का लाभ

- ऑनलाइन टिकट प्रिंट आउट के साथ मिलेगा मेन्यू कार्ड

- यात्रियों को मिलेगी चाय और रेल नीर के साथ इकोनामी मील और ब्रेक फास्ट

- 20 रुपए से लेकर 55 रुपए तक मिलेगा भरपेट भोजन

- पुलाव से लेकर आलू के पराठा मेन्यू में शामिल

ये है मेन्यू कार्ड

टी और कॉफी 7 रुपए

रेल नीर 1 लीटर 15 रुपए

रेल नीर 500 एमएल 10 रुपए

जनता मील 20 रुपए

वेजिटेरियन नाश्ता 30 रुपए

नॉन वेज नाश्ता 35 रुपए

इडली बड़ा 30 रुपए

वैजिटेरियन भोजन 50 रुपए

नॉन वेजिटेरियन 55 रुपए

वर्जन-

शुद्ध सस्ता भोजना यात्रियों को उपलब्ध कराने की उददेश्य से अब रेल टिकट के साथ मेन्यू जारी किया जा रहा है, ताकि यात्री अपनी सुविधा के अनुसार सही दाम में भोजन ले सकें। ये भोजन उन्हें ट्रेन में यात्रा के दौरान उपलब्ध होगा।

- आरपी शर्मा, स्टेशन अधीक्षक

--------

प्लेटफार्म पर मिलने वाले खाद्य पदार्थो की क्वालिटी सही नही होती है ऐसे में रेल में मिलने वाला खाना ज्यादा बेहतर है।

- संजीव मिश्रा

रेलवे की इस सुविधा से यात्रियों को कम दाम पर अच्छा खाना मिल रहा है। इससे प्लेटफार्म के वेंडर्स की मनमानी पर रोक लगेगी।

- डा शिशिर

यह सुविधा पहले भी सभी एक्सप्रेस ट्रेन में थी लेकिन रेट टिकट पर देने से मीन्यू डिसाइड करने में आसानी रहेगी।

- अमित मित्तल

रेट भले ही बढ़ा दें लेकिन क्वालिटी रेलवे को बेहतर देनी चाहिए। तभी यात्रियों को इस योजना का सही लाभ मिलेगा।

- रजनी सिंह