04 अक्टूबर को रिपोर्ट

तुर्कमेनिस्तान और ओमान के खिलाफ होने वाले वर्ल्ड कप क्वालीफाइंग मैचों के लिए जबर्दस्त तैयारी कर रहा है। अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ की ओर से मिली जानकारी के अनुसार कल भारतीय फुटबाल टीम से खिलाड़ियों का चयन भी हो गया है। भारत को तुर्कमेनिस्तान और ओमान के खिलाफ लगातार दो क्वालीफायर मैच खेलने हैं। चयन की गई 22 सदस्यीय राष्ट्रीय टीम अब 04 अक्टूबर को मुंबई में रिपोर्ट करेगी। ऐसे में इस फुटबाल मैच में भारत की टीम पहला मुकाबला 08 अक्टूबर को तुर्कमेनिस्तान के खिलाफ एशगाबात में खेलेगी। इसके बाद 13 अक्टूबर को मस्कट में ओमान के खिलाफ उतरेगी।

टीम में चयनित खिलाड़ी

गोलकीपर में सुब्रत पॉल, करणजीत सिंह, गुरप्रीत सिंह संधू हैं। वहीं डिफेंडर में अरनब मोंडल, संदेश झींगन, एबॉरलॉन्ग खोंग्जी, धनाचंद्रा सिंह, ललछुअनमाविया, नारायण दास, रीनो अंतो, प्रीतम कोतल आदि शामिल हैं। मिडफील्डर में यूजेनसन लिंगदोह, केविन लोबो, सेहनाज सिंह, जेकीचंद सिंह, प्रणॉय हल्दर, फ्रांस्सिस फर्नान्डेज, राउलिन बोर्जेस, बिकाश जाइरू शामिल किए गए हैं। इसके अलावा फॉरवर्ड में जेजे लालपेखलुआ, रॉबिन सिंह, सुनील छेत्री का चयन हुआ है। वहीं मुख्य कोच की भूमिका में स्टीफन कॉन्सटेनटाइन होंगे।

inextlive from Sports News Desk

inextlive from News Desk