PVVNL के <के MDMD ने बिजली को लेकर उपभोक्ताओं को हो रही परेशानी को लिया सीरियसली, मातहतों को दिये निर्देश

< ने बिजली को लेकर उपभोक्ताओं को हो रही परेशानी को लिया सीरियसली, मातहतों को दिये निर्देश

VARANASI:

VARANASI: शहर को मिल रही है ख्ब् घंटे बिजली सप्लाई लेकिन उपभोक्ताओं तक पहुंच रही है क्म् से लेकर ख्0 घंटे तक। कारण बन रहा है लोकल फाल्ट। हर दिन लोग इस लोकल फाल्ट के चलते बिजली का संकट झेलने को मजबूर हो रहे हैं। पूर्वाचल विद्युत वितरण निगम के एमडी अजय कुमार सिंह ने उपभोक्ताओं की इस परेशानी को गंभीरता से लिया है और मातहतों को कड़े निर्देश जारी किये हैं। उन्होंने कहा कि पीक आवर्स में किसी फाल्ट के चलते ब्रेकडाउन की स्थिति में संबंधित सबस्टेशन के जेई का फॉल्ट की जगह पर होना जरूरी है। सिर्फ इतना ही नहीं सबस्टेशन का मोबाइल नंबर और टेलीफोन नंबर भी दुरुस्त रखें। एसडीओ भी अपने इलाके के किसी एक सबस्टेशन पर उपस्थित रहेंगे। एक्सईएन पीक आवर्स में विभिन्न सबस्टेशंस का दौर करेंगे और फ्फ् केवी लाइन में आने वाले व्यवधानों को दूर कराएंगे। एसई भी अपने मंडल में बिजली सप्लाई की व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए अपने क्षेत्र में भ्रमण करेंगे। चीफ इंजीनियर भी संबंधित इलाकों में होने वाले किसी भी फॉल्ट की जानकारी एमडी को उपलब्ध करायेंगे।