ये है एक हेलीपैड
ये फ्रेंडली एक्ज़ीबीशन टेनिस मैच घास के हेलीपैड पर खेला गया। इससे भी मजे की बात ये रही कि घास का ये हेलीपैड यहां के सबसे लक्जीरियस होटल बुर्ज अल अरब के टॉप पर बना हुआ है। ये बुर्ज अल अरब समुद्र के बीचों-बीच स्थित एक होटल है, जहां की ऊंचाई पर खड़े होकर नीचे की ओर समुद्र में देखने के लिए शायद आपको मजबूत दिल की जरूरत पड़े।

ये है खासियत
अब आपको बताते हैं इस बुर्ज अल अरब होटल की खासियत। दरअसल ये बुर्ज अल अरब होटल इंसानों द्वारा बनाए गए एक आईलैंड पर स्थित है। इसे एक ढाऊ  की पाल के सदृश दिखने वाले आकार में बनाया गया है। इसके साथ ही इसमें एक बड़े ब्रैकट हेलिपैड की सुविधाएं भी दी गई हैं। इस हेलीपैड को होटल के एक तरफ से आगे की ओर बढ़ाकर निकालते हुए बनाया गया है, वो भी समुद्र के बीचों बीच।

कभी देखा है! समुद्र से ऊपर,आसमान की ऊंचाई पर टेनिस का खेल

692 फुट की ऊंचाई पर है ये हेलीपैड
आपको बताते हैं इसकी अन्य मुख्य खासियतों के बारे में। हेलिपैड खुद जमीनी स्तर से करीब 692 फुट की ऊंचाई पर बना हुआ है। इसके अलावा वो दिन जो इस फोटो में दिखाया गया है, इस दिन इस हेलीपैड पर ये टेनिस कोर्ट अस्थाई रूप से बनाया गया है। टेनिस कोर्ट एक्जीबीशन के लिए। गौरतलब है कि एक साल पहले गोल्फ स्टार टाइगर वुड्स ने भी इसी तरह का पब्लिसिटी स्टंट किया था। ऐसे ही हेलीपैड पर कई गोल्फ बॉल्स को हिट करके। इन सभी गोल्फ बॉल्स को हिट करके इन्होंने हेलीपैड के नीचे स्थित फारस की खाड़ी के पानी में फेंका था।

कभी देखा है! समुद्र से ऊपर,आसमान की ऊंचाई पर टेनिस का खेल

Hindi News from Bizarre News Desk

 

Interesting News inextlive from Interesting News Desk