- चुनाव के लिए आई पैरा मिलेट्री फोर्सेज संभालेंगी शिवरात्रि की सुरक्षा व्यवस्था

- PAC के जवान भी होंगे तैनात, शुरू हो गई बल्लियों से बैरिकेडिंग

क्ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब@द्बठ्ठद्गफ्ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

ङ्कन्क्त्रन्हृन्स्ढ्ढ

बाबा विश्वनाथ की बारात में शामिल होने के लिए हर कोई तैयार है। ख्ब् फरवरी को काशी के सबसे बड़े पर्व के लिए बाबा की नगरी में भक्तों की जुटान भी शुरू हो गई है। लेकिन इस बार चुनाव के कारण शिवरात्रि के दौरान सुरक्षा में लोकल पुलिस की कमी आड़े आ रही है। इसलिए इस कमी को दूर करने के लिए आठ मार्च का चुनाव सम्पन्न कराने के लिए आ रही पैरामिलेट्री फोर्सेस की मदद प्रशासन लेगा। जिसके लिए सुरक्षा का पूरा खाका तैयार किया जा रहा है।

कोबरा कमांडोज करेंगे गश्त

शिवरात्रि पर इस बार तीन लाख से ज्यादा भक्तों के बाबा दरबार में आने की उम्मीद है। चूंकि पंचक्रोशी परिक्रमा करने वालों की भी जबरदस्त भीड़ होती है इसलिए सुरक्षा को पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। एसएसपी नितिन तिवारी के मुताबिक सुरक्षा के लिए पूरा प्लान बन चुका है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस, पीएसी समेत पैरा मिलेट्री फोर्सेस के जवानों की तैनाती की जायेगी। घाट पर स्नान करने आने वालों की भीड़ को देखते हुए पीएसी बाढ़ राहत दल को भी तैनात रखा जायेगा। इसके अलावा संदिग्धों पर निगाह रखने के साथ ही हर चीजों पर बारीक नजर रखने के लिए कोबरा कमांडोज की भी मौजूदगी इस बार सुरक्षा के लिए रहेगी। ये दल मंदिर से लेकर घाट तक चक्रमण करता रहेगा।

सीसी कैमरों का बिछेगा जाल

- ख्ब् फरवरी को है शिवरात्रि

- इस बार तीन लाख की भीड़ बाबा दरबार में आने की है उम्मीद

- पैरा मिलेट्री फोर्सेस मंदिर के बाहर मैदागिन से गोदौलिया तक तैनात होंगी

- सुरक्षा पुख्ता हो इसके लिए दो दर्जन सीसी कैमरे लगाये जायेंगे

- ये कैमरे मैदागिन से लक्सा तक सड़क पर अलग-अलग प्वॉइंट पर लगाये जायेंगे

- घाट पर वॉच टावर बनाने की प्लानिंग है

- एक कंपनी पीएसी की बाढ़ राहत टीम भी मौजूद रहेगी

- सुरक्षा में तीन एएसपीज, छह सीओज, ख्0 एसआई समेत लोकल पुलिस और पैरा मिलेट्री फोर्स मौजूद रहेंगी