- पुलिस ने कराया था समझौता, दी गई चेक 5ाी बाउंस

LUCKNOW : पीजीआई इलाके में रहने वाले तीन युवकों से जालसाज ने विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर तीन ला2ा रुपए ठग लिए। कुछ दिनों के बाद जब युवकों को ठगी का अहसास हुआ तो उन्होंने रकम वापस मांगी। इस पर आरोपी जालसाज ने उनको धमकी दी। पीडि़तों ने एक आरोपी को पकड़ कर पुलिस को भी सौंपा लेकिन पुलिस उसको छोड़ दिया। पीडि़तों का आरोप है कि पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।

समझौते के बाद दी गई चेक बाउंस

पीजीआई के तेलीबाग के बलदेव विहार कॉलोनी में जमालउद्दीन, सिराजजउद्दीन और विनय सिंह अपने अपने परिवार के साथ रहते हैं। बताया जाता है कि उनकी मुलाकात वर्ष में हुसैनगंज निवासी मोह6मद मोसिन व समीर से हुई। मोहसिन ने इन तीनों को विदेश में नौकरी दिलाने की बात कही। तीन लोग इसके लिए राजी हो गये। इसके बाद तीनों से नौकरी के नाम पर तीन लाख रुपये ले लिये गये। समय गुजरता गया पर किसी को नौकरी नहीं मिली। छानबीन करने पर पीडि़त को पता चला कि उनको नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी की गयी है। इस पर उन लोगों ने अपने रुपये वापस मांगे तो उनको 10 हजार रुपये का चेक थमा दिया गया जो बाउंस हो गया। इसके बाद जब भी पीडि़त ने अपने रुपये मांगे उन लोगों को धमकी दी। पीडि़तों का आरोप है कि एक बार उन लोगों ने आरोपी मोह6मद मोहसिन को पकड़कर पुलिस को 5ाी सौंपा था। जिस पर पुलिस ने समझौता कराते हुए पैसा वापस करने की बात कही थी, लेकिन फिर भी कुछ नहीं हुआ। अब पीडि़त पीजीआई से लेकर हुसैनगंज पुलिस के बीच च1कर काट रहे हैं।