- राज्य सरकार ने जारी की हर जिले के एक खास प्रोडक्ट की सूची

- योजना के बताए उद्देश्य, एमएसएसई विभाग की पहल

LUCKNOW: राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना 'वन डिस्ट्रिक, वन प्रोडक्ट' के जरिए ब्रांड यूपी को देश-विदेश में नई पहचान दिलाने को कमर कस ली गयी है। योजना परवान चढ़ी तो विदेश में यूपी के कारीगरों की बेजोड़ कारीगरी अपना कमाल दिखाएगी। लोगों के सजने-संवरने से लेकर उनके घरों को आलीशान बनाने और उनके दस्तरखान को महकाने में यूपी के उत्पादों का भी अहम हिस्सा होगा। इससे न केवल उद्यमों का जाल बिछाया जा सकेगा बल्कि लोगों को रोजगार भी मिलेगा। सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम एवं निर्यात प्रोत्साहन विभाग ने सभी 75 जिलों के खास प्रोडक्ट की सूची जारी कर दी है जिसे देश-विदेश के बाजारों में नयी पहचान दिलाने में राज्य सरकार अपने सारे संसाधन झोंकने जा रही है।

इकोनॉमी होगी मजबूत

इसका उद्देश्य नई योजनाएं बनाकर प्रदेश की ग्रासरूट इकोनॉमी को मजबूत बनाना है। इसके लिए राज्य सरकार ने संसाधनों का चिन्हीकरण भी कर लिया है। साथ ही योजनाओं की सफलता के लिए नौकरशाही को भी जिम्मेदार बनाया है। उल्लेखनीय है कि 'वन डिस्ट्रिक, वन प्रोडक्ट' अभियान का प्रारंभ जापान के ओटा प्रांत गवर्नर मोरिहिको हिरामात्सु द्वारा 'वन विलेज, वन प्रोडक्ट' के रूप में 1979 में हुई थी। वर्ष 2001-2006 के मध्य थाईलैंड के तत्कालीन प्रधानमंत्री थैक्सिन सुवामात्रा के नेतृत्व में इस मॉडल को 'वन टैंबन, वन प्रोडक्ट' के रूप में अपनाया गया। तत्पश्चात अन्य देशों जापान, इंडोनेशिया, फिलीपींस, मलेशिया, चीन आदि में इस मॉडल को लागू किया गया। यूपी की सामाजिक, आर्थिक, सांस्कृतिक एवं भौगोलिक स्थिति के कारण यह मॉडल प्रदेश के समावेशी विकास के लिए उपयुक्त माना जा रहा है।

ये हैं उद्देश्य

- स्थानीय कौशल का संरक्षण व विकास एवं संबंधित कला का संवर्धन

- आय व स्थानीय रोजगार में अतिरिक्त वृद्धि (ताकि कम हो पलायन)

- उत्पाद का पर्यटन से जुड़ाव (लाइव डेमो वे सेल आउटलेट-गिफ्ट व सोविनियर)

- उत्पाद की कलात्मकता को नया कलेवर प्रदान करना (पैकेजिंग एंड ब्रांडिंग)

- ब्रांड यूपी की अवधारणा को राज्य, राष्ट्र व अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाना

- आर्थिक असमानता एवं क्षेत्रीय असंतुलन का निदान

- उत्पाद की गुणवत्ता में सुधार एवं कौशल विकास

जिला प्रोडक्ट

आगरा लेदर उत्पाद

फिरोजाबाद ग्लास बैंगिल्स

मथुरा बाथरूम फिटिंग्स

मैनपुरी तारकशी

अलीगढ़ लाक्स एंड हार्डवेयर

हाथरस हींग प्रोसेसिंग

एटा घुंघरू, घंटी

कासगंज जरी जरदोजी

इलाहाबाद फ्रूट प्रोसेसिंग (अमरूद)

प्रतापगढ़ फ्रूट प्रोसेसिंग (आंवला)

कौशांबी फ्रूट प्रोसेसिंग (केला)

आजमगढ़ ब्लैक पॉटरी

बलिया बिंदी (मनियार)

मऊ पावरलूम

बरेली जरी वर्क

बदायूं जरी वर्क

पीलीभीत बांसुरी

शाहजहांपुर जरी वर्क

संतकबीरनगर पीतल के बर्तन

सिद्धार्थनगर फूड प्रोसेसिंग (काला नमक चावल)

चित्रकूट लकड़ी के खिलौने

बांदा सजर स्टोन क्राफ्ट

महोबा गौरा स्टोन क्राफ्ट

हमीरपुर जूती

गोण्डा फूड प्रोसेसिंग (दाल)

बहराइच गेहूं के डंठल की कलाकृतियां

बलरामपुर फूड प्रोसेसिंग (दाल)

फैजाबाद गुड़ एवं जेगरी उत्पाद

बाराबंकी स्टोल (दुपट्टा)

अंबेडकरनगर पावरलूम

अमेठी बिस्कुट

सुल्तानपुर मूंज के बने फर्नीचर (मचिया)

गोरखपुर टेराकोटा

कुशीनगर काष्ठ कलाकृतियां

देवरिया प्लास्टिक के तोरण द्वार

महराजगंज फर्नीचर

झांसी सॉफ्ट ट्वायज

जालौन (उरई) हैंडमेड पेपर

ललितपुर कृष्ण की मूर्ति

कानपुर नगर लेदर उत्पाद

इटावा फूड प्रोसेसिंग (आलू के उत्पाद)

औरैया देसी घी

फर्रुखाबाद ब्लॉक प्रिंटिंग

कन्नौज इत्र

लखनऊ लखनवी इंब्रायडरी

उन्नाव जरी

रायबरेली वुड क्राफ्ट्स

सीतापुर दरी

लखीमपुर खीरी ट्राइबल क्राफ्ट

हरदोई डेयरी उत्पाद

मेरठ स्पो‌र्ट्स गुड

बागपत हैंडलूम

गाजियाबाद इंजीनियरिंग गुड्स

बुलंदशहर पॉटरी (खुर्जा)

गौतमबुद्धनगर रेडीमेड गारमेंट्स

हापुड़ होम फर्निशिंग

मुरादाबाद मेटल क्राफ्ट

रामपुर पैचवर्क

बिजनौर वुडेन आर्टवेयर

अमरोहा म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट्स (ढोलक)

संभल हार्न व बोन

मिर्जापुर दरी व कालीन

सोनभद्र कालीन

भदोही दरी व कालीन

सहारनपुर वुड कार्विग

मुजफ्फरनगर गुड़ एवं जेगरी

शामली हब एवं एक्सल

वाराणसी सिल्क उत्पाद

गाजीपुर वाल हैंगिंग्स

जौनपुर प्रेशर कुकर

चंदौली जरी एवं जरी गुड्स