-उसके पति को फर्जी मुकदमे में फंसाने की दी थी धमकी

-एक आला ऑफिसर के कहने पर दर्ज हुई रिपोर्ट

KANPUR : रेलबाजार में खुद को दरोगा बताकर महिला से रुपए वसूलने वाले आरोपी के खिलाफ मंगलवार को रिपोर्ट दर्ज कर ली गई। इससे पहले पुलिस ने उसको बहना बनाकर टहला दिया था। जिसके बाद वह आला ऑफिसर के सामने पेश हो गई। जिसका पता चलते ही एसओ ने उसकी एफआईआर दर्ज कर ली। श्यामनगर के 'एस' ब्लाक में रहने वाले बृजभूषण प्रसाद की पत्नी सुषमा देवी का आरोप है कि राजेंद्र कुमार दरोगा बनकर एक युवक उनके घर आए थे। उन्होंने उनको धमकी देकर कहा कि अगर तुमने एक हजार रुपए नहीं दिए, तो तुम्हारे पति को फर्जी मुकदमे में फंसाकर जेल भिजवा देंगे। उसने पति के जेल जाने के डर से उसको छह सौ रुपए दे दिए। जिसके बाद उसको पता चला कि वह दरोगा नहीं था, तो उसने थाने में शिकायत की, लेकिन पुलिस ने कार्रवाई करने के बजाय उसको बहाने से टहला दिया। जिसके बाद उसने आला ऑफिसर के सामने पेश होकर शिकायत की, तो उनके निर्देश पर एसओ ने उसकी रिपोर्ट दर्ज की। एसओ ने बताया कि अभिषेक बाथम नाम का युवक दरोगा बनकर उनके घर गया था। उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।