-डिमना रोड स्थित सेफ सी एकेडमी ऑफ मैरीन के ऑनर पर लगा आरोप

-ओडि़शा के गंजाम जिले के ब्रह्मपुर से आए स्टूडेंट्स ने एसएसपी से की शिकायत

JAMSHEDPUR: उलीडीह थाना क्षेत्र के डिमना रोड स्थित सेफ सी एकेडमी ऑफ मैरीन के ऑनर पर स्टूडेंट्स ने क्0 लाख रुपए ठगने का आरोप लगाया है। ओडि़शा के गंजाम जिले के ब्रह्मपुर से आए स्टूडेंट्स ने यह आरोप लगाया कि सरकारी शिपिंग कंपनी में नौकरी दिलाने के नाम पर यह ठगी की गई है। वहीं शनिवार को इस मामले को लेकर पिडि़त स्टूडेंट्स ने एसएसपी अनुप टी मैथ्यू और सिटी एसपी चंदन झा से मुलाकात कर आपबीती सुनाई और कार्रवाई की मांग की।

यह है पूरा मामला

एसएसपी ऑफिस में भुक्तभोगी स्टूडेंट आशीष कुमार पटनायक ने बताया कि डिमना चौक स्थित सेफ सी एकेडमी ऑफ मैरीन के द्वारा मर्चेट नेवी में बहाली को लेकर ओडि़शा के एक प्रतिष्ठित न्यूज पेपर में एड निकाला गया था। इसके बाद उसने और उसके दोस्तों ने ऑफलाइन फार्म भरा था। आशीष ने बताया कि आवेदन फार्म भरने के कुछ दिन के बाद संस्था ने सभी स्टूडेंट्स को जमशेदपुर बुलाया और रजिस्ट्रेशन के लिए प्रत्येक स्टूडेंट से भ् हजार रुपए लिए। इसके बाद संस्था ने सभी स्टूडेंट्स के एडमीशन की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उन्हें फ् महीने की ट्रेनिंग के बाद जॉब की गांरटी दी गई थी। छात्रों ने आरोप लगाया कि तीन महीने के कोर्स के लिए 90 हजार पांच सौ रुपए वसूले गए। तीन महीने की ट्रेनिंग पूरी होने के बाद किसी भी स्टूडेंट को नौकरी नहीं मिली। इसके बाद संस्था ने स्टूडेंट्स को पहले मुंबई और फिर गोवा भेज दिया। छात्रों ने आरोप लगाया कि वहां उनसे मजदूर का काम कराया जाने लगा और क्भ्0 रुपए रोज दिए जाने लगे। जब उन्हें ठगी का अहसास हुआ तो किसी तरह जान बचाकर वे जमशेदपुर पहुंचे। स्टूडेंट्स ने आरोप लगाया कि जॉब नहीं मिलने पर फीस की रकम वापस करने को कहा तो सेफ सी एकेडमी आफ मेरीन के ओनर मुकेश कुमार यादव ने पैसे नहीं लौटाए और पुलिस के पास जाने पर बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी।