नामी मीडिया पर्सनैलिटी हैं राजीव
राजीव मिश्रा मीडिया की एक जानी मानी हस्ती हैं. वे पिछले 22 साल से मीडिया और मैनेजमेंट के फील्ड में काम कर रहे हैं. राजीव ने अपने करियर के शुरुआती दौर से ही लीडरशिप रोल वाली जॉब्स की हैं. उन्होंने अपने करियर के दौरान कई अहम डिपार्टमेंट्स में काम किया जैसे- सेल्स एंड मार्केटिंग, डिस्ट्रीब्यूशन, प्रोडक्शन, टेलीकास्टिंग और होस्टिंग.

राजीव मिश्रा: हिस्ट्री एंड बैकग्राउंड
राजीव कई मशहूर मीडिया ऑर्गनाइजेशंस जैसे- हिंदुस्तान टाइम्स, स्टार टीवी, टीवी एशिया ऑफ यूएसए, बाएजी फिल्म्स एंड मीडिया के लिए काम कर चुके हैं. वे भारत सरकार के कई मिनिस्ट्रीज में मीडिया एडवाअजर बोर्ड के नॉमिनेटेड मेंबर भी हैं. वे एसोसिएशन ऑफ रेडियो ऑपरेटर्स फॉर इंडिया (AROI) और एसोसिएशन ऑफ रीजनल टेलीविजन ब्रॉडकास्टर्स ऑफ इंडिया (ARTBI) के पहले प्रेसीडेंट भी थे. हाल ही में राजीव को कॉपीराइट के मुद्दे पर डॉक्यूमेंट्स बनाने के लिए इंफॉर्मेशन एंड ब्रॉडकास्टिंग की स्पेशल कमेटी में मेंबर नॉमिनेट किया गया है. राजीव ने स्विट्जरलैंड के मॉन्ट्रो यूनिवर्सिटी से ब्रॉडकास्टिंग में मास्टर की डिग्री हासिल कर चुके हैं. इसके साथ ही उन्होंने अमेरिका से मीडिया मैनेजमेंट में एमबीए भी किया है.

 

Hindi News from Business News Desk

 

 

Business News inextlive from Business News Desk