अमिताभ का हुआ विरोध

झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन में विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। वेडनसडे को कीनन स्टेडियम के बाहर विरोध देखने को मिला। जेएससीए ऑफिस में हो रही मैनेजिंग कमिटी की मीटिंग के दौरान जमकर हंगामा हुआ। अंदर मीटिंग चल रही थी तो बाहर हंगामा-प्रदर्शन चल रहा था। इस दौरान जेएससीए प्रेसिडेंट अमिताभ चौधरी को काले झंडे भी दिखाए गए। हंगामा से निपटने के लिए पुलिस बल भी तैनात थी।

गर्म रहा माहौल

मीटिंग का माहौल भी काफी गर्म रहा। इस दौरान कई मुद्दों पर सवाल उठाए गए। एक सवाल यह भी उठा कि सिटी में हुए रणजी मैच के दौरान टिकट लगाए गए थे, जबकि अन्य जगहों पर हुए मैच में ऐसा नहीं था। इसके अलावा यह सवाल भी उठा कि आखिर सुपर लीग मैच कब होंगे, अभी स्कूल लीग मैच ही चल रहे हैं। इसके अलावा जेएससीए फंड से वेब इंटरनेशनल होटल में खास पार्टी के कैंडीडेट का भारी-भरकम बिल चुकाने को लेकर भी आपत्ति जतायी गई।

Report by : jamshedpur@inext.co.in