पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर की जयंती पर आज स्कूलों में है छुट्टी

ALLAHABAD: अभी तीन दिन पहले प्रदेश के सीएम आदित्यनाथ योगी ने कहा था कि महापुरूषों की जयंती पर स्कूलों में छुट्टी नहीं होनी चाहिए। उनका सुझाव था कि इस दिन स्कूल में दो घंटे का कार्यक्रम आयोजित कर बच्चों को संबंधित महापुरूष के बारे में जानकारी देनी चाहिए। हालांकि योगी जी का संदेश अभी तक स्कूलों में पहुंचा नहीं है, इसलिए पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर की जयंती पर 17 अप्रैल को शहर के स्कूलों में छुट्टी है। तो आइए हम बताते हैं आखिर कौन थे चंद्रशेखर

चंद्रशेखर का जन्म बलिया के इब्राहिम पट्टी गांव में एक किसान परिवार में 17 अप्रैल 1927 को हुआ। वे 10 नवम्बर 1990 से 21 जून 1991 तक देश के प्रधानमंत्री रहे।

चंद्रशेखर ने देश के नौवें प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली थी, उन्हें भारतीय राजनीति में युवा तुर्क के नाम से जाना जाता था।

इलाहाबाद विश्वविद्यालय से राजनीतिशास्त्र विज्ञान से 1950-51 में एमए किया।

25 जून 1975 को आपातकाल के समय उन्हें गिरफ्तार किया गया। तब वे राष्ट्रीय कांग्रेस की केन्द्रीय चुनाव समिति और कार्यसमिति के सदस्य थे।

1977 से 1988 तक जनता पार्टी के अध्यक्ष रहे

चंद्रशेखर को 1962 में उत्तर प्रदेश से राज्यसभा के लिए चुना गया था।

चंद्रशेखर 1969 में दिल्ली से प्रकाशित साप्ताहिक पत्रिका यंग इंडियन के संस्थापक और संपादक थे

1984 में पूरे भारत की पदयात्रा की

1995 में आउट स्टैंडिंग पार्लिमेन्टेरियन अवार्ड पाया

आठ बार बलिया संसदीय सीट से जीत हासिल की थी। बस 1984 में इंदिरा गांधी लहर में चुनाव हारे थे।