BAREILLY: हाईस्कूल व इंटर कॉलेजों में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन व्यवस्था होने के बाद बोर्ड एग्जाम में होने वाली गड़बडि़यों की संभावना कम हो गई थी। लेकिन स्कूलों की लापरवाही इस व्यवस्था को भी धता बता रही है। रजिस्ट्रेशन बंद होने में महज भ् दिन बाकी हैं और अभी तक कई स्कूलों ने अपने स्टूडेंट्स का रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है।

ब्फ् स्कूलों ने नहीं कराया रजिस्ट्रेशन

इस बार से पहली बार यूपी बोर्ड में हाईस्कूल और इंटर बोर्ड एग्जाम्स के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म भराया जा रहा है। इसकी लास्ट डेट ख्0 सितम्बर है। रजिस्ट्रेशन बंद होने में केवल भ् दिन बाकी हैं, लेकिन करीब ब्फ् स्कूलों ने अभी तक स्टूडेंट्स का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है। इनमें से ख्7 हाईस्कूल और क्म् इंटर कॉलेजेज शामिल हैं। अभी तक टोटल भ्भ्,म्8क् हाईस्कूल और ब्फ्,0फ्8 इंटर के स्टूडेंट्स का बोर्ड एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन हुए हैं। डीआईओएस आशुतोष भारघव ने बताया कि लास्ट डेट खत्म हो जाने के बाद किसी भी स्कूल के फॉर्म स्वीकार नहीं किए जाएंगे। साथ ही उन्होंने यह भी ताकीद किया कि लास्ट डेट को बढ़ाया नहीं जाएगा।