कम नहीं हैं कंगारू
वर्तमान चार टेस्ट मैच की श्रंखला के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम इस समय बल्ले बाजी कर रही है। समाचार लिखने तक कंगारू बल्लेबाज एक 37ओवर में विकेट गंवा कर 99 रन बना चुके हैं। इस समय क्रीज पर कप्तान स्टीवन स्मिथ 06 रन और शॉन मार्श 10 रन बना कर खेल रहे हैं। पहले दिन धैर्य पूर्वक बल्लेबाजी करके फिल्हाल ऑस्ट्रेलिया की टीम भरतीय गेंदबाजों की चुनौती का सामना कर रही है और कहा जा रहा है कि इस समय भारतीय बॉलिंग अटैक अब तक का सबसे शानदार आक्रमण है। अपनी धरती पर पिछले दिनों न्यूजीलैंड और इंग्लैंड टीम को धूल चटा चुकी भारतीय टीम इस समय आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में पहले नंबर पर है। जबकि इस बार की कंगारू टीम तुलनात्मक रूप से कमजोर मानी जा रही है। इसके बावजूद उनको कमतर मानना समझदारी नहीं होगी। इस टीम में बहुत दम है और ये बात वे अतीत में कई बार साबित कर चुके हैं। आइये जाने ऑस्ट्रेलिया के चार ऐसे गेंदबाजों के बारे में जो टीम इंडिया को चुनौती दे सकते हैं।
आठ विदेशी क्रिकेटर जिनका 'देसी गर्ल' ने चुराया दिल

चार दमदार ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज

भारतीय पिचों पर ऑस्‍ट्रेलिया के ये गेंदबाज हो सकते हैं सबसे खतरनाक

मिचेल मार्श: ऑलराउंडर मिशेल मार्श भारतीय परिस्थितियों में काफी प्रभावी साबित हो सकते हैं उनकी बैटिंग में तो दम है ही गेंदबाजी के आंकड़े भी कम शानदार नहीं है। वे राइटहैंड के मध्यम तेज गति के गेंद बाज हैं और क्रिकेट के तीनों फारमेट में उनके खाते में पर्याप्त विकेट हैं। टेस्ट मैच में वे 37.27 के औसत से 29 विकेट ले चुके हैं।
कप्तानी ने कितना बदला है विराट कोहली को

भारतीय पिचों पर ऑस्‍ट्रेलिया के ये गेंदबाज हो सकते हैं सबसे खतरनाक

मिचेल स्टार्क: ऑस्ट्रेलियन टीम अपनी तेज गेंदबाजी के लिए ही जानी जाती है, और उसकी बागडोर अपने मजबूत कंधे पर उठा कर चलने वाले खिलाड़ियों में लेफ्ट आर्म तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क का नाम सबसे पहले आता है। अपनी तूफानी रफ्तार से भारतीय बल्लेबाजों को आतंकित करने का मिशेल में पूरा माद्दा है। वैसे तो क्रिकेट के हर फार्मेट में वो शानदार गेंदबाजी करते रहे हैं। इस लिए टेस्ट मैच में उनकी धार को कम करके नहीं आंका जा सकता। अब तक 28.29 के औसत से 143 विकेट ले चुके हैं।
भारत और ऑस्ट्रेलिया मैच खेलेंगे तो लड़ाई जरूर होगी, ये हैं पांच चर्चित विवाद

भारतीय पिचों पर ऑस्‍ट्रेलिया के ये गेंदबाज हो सकते हैं सबसे खतरनाक

नाथन लियोन: ऑस्ट्रेलियन टीम अच्छी तरह जानती है कि भारतीय पिचें स्पिन के लिए मददगार साबित होती हैं इसीलिए उन्होंने टीम में विश्व स्तरीय ऑफ स्पिन गेंदबाज नाथन लियोन को शामिल किया है। नाथन टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के दूसरे सबसे कामयाब स्पिन गेंदबाज हैं। उन्होंने 2015 में 141 विकेट अपने नाम किए थे। टैस्ट मैच में वे अब तक 34.07 औसत से 228 विकेट ले चुके हैं।

भारतीय पिचों पर ऑस्‍ट्रेलिया के ये गेंदबाज हो सकते हैं सबसे खतरनाक

जोस हेजलवुड: ऑस्ट्रेलिया के इस युवा राइट आर्म फास्ट बॉलर ने 2014 में भारत के खिलाफ ही अपना टेस्ट डेब्यु किया था। ब्रिसबेन में खेले गए इस टेस्ट मैच की पहली पारी में उन्होंने 68 रन देकर भारत के पांच विकेट चटकाये थे। जाहिर है कि वो अपने इस कमाल को जारी रखना चाहेंगे। ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाजों मिशेल जॉनसन और ग्लेन मैक्ग्रा से तेज रफ्तार से बॉल फेंकने का हौसला रखने वाले इस खिलाड़ी ने महज 12 टेस्ट में 50 विकेट लेने का रिकॉर्ड बना दिया था। अब तक 24.78 के औसत से जोस 109 टेस्ट विकेट ले चुके हैं।

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk