- मतदान कर्मियों का चार दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न

LUCKNOW: डीएम द्वारा मतदान कर्मियों के प्रशिक्षण से गायब होने पर सख्त कार्रवाई के निर्देश भी बेअसर साबित हो रहे हैं। शायद इसी कारण प्रशिक्षण के चौथे दिन भी 97 कर्मचारी गैरहाजिर रहे। डीएम ने इन पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। जबकि चार दिनों में कुल गैरहाजिर कर्मचारियों की संख्या 419 हो गई है। प्रभारी अधिकारी प्रशिक्षण ने बताया कि सोमवार को 19 पीठासीन, 10 मतदान अधिकारी प्रथम, 28 मतदान अधिकारी द्वितीय, 21 मतदान अधिकारी तृतीय, और 19 मतदान अधिकारी चतुर्थ बिना किसी पूर्व सूचना के ट्रेनिंग से गायब रहे।

1090 कर्मचारियों ने की वोटिंग

मतदान से पहले ही 1148 कर्मचारियों ने मेयर, पार्षद, पंचायत अध्यक्ष व सदस्यों के लिए वोट दे चुके हैं। जबकि मेयर व पार्षद पद के लिए 1090 ने वोट किया। चुनावी ड्यूटी में तैनात यह कर्मचारियों ने पोस्टल बैलेट के जरिए मताधिकार का प्रयोग किया। चौथे दिन 294 मतदान कर्मियों ने वोट दिया। जिनमें मेयर व पार्षद पद के लिए 279 वोट पड़े। डॉ। राम मनोहर लोहिया विधि विश्वविद्यालय में बने बूथों पर आठों नगर पंचायतों में मात्र 15 वोट डाले गए। जबकि चार दिनों में मेयर और पार्षद पर 1090 वोट पड़े।