-सिटी एसपी शिवदीप लांडे ने घटनास्थल पर पहुंचकर शुरू किया इंवेस्टिगेशन

-हेमा, धीरज, मंजू सहाय और रामजी राय में नहीं मिला है क्लू

PATNA: शहर की चार चर्चित मर्डर केस की फाइलें अबतक धूल फांक रही थी। नए सिटी एसपी शिवदीप लांडे ने इस कांड की धीमी पड़ी रफ्तार को फिर से तेज कर दिया है। चारों केस चार थाना एरिया के हैं। इसमें गांधी मैदान थाना एरिया के पीरमुहानी की रहने वाली हेमा की किडनैपिंग के बाद मर्डर केस के अलावा पाटलिपुत्रा थाना एरिया में ऑडियो कैसेट का व्यापारी रामजी राय, पीरबहोर थाना के धीरज हत्याकांड और कोतवाली का मंजू सहाय मर्डर शामिल है। इन सभी केसेज में किसी में भी पुलिस को कोई क्लू नहीं मिल पाया है। गुरुवार को शिवदीप लांडे ने हेमा के घर और उस जगह का जायजा लिया, जहां उसकी लाश मिली थी। कुछ लोगों से पूछताछ भी की और जानकारी ली। इसके अलावा सेल के रिटायर्ड जीएम एके सहाय की पत्‍‌नी मंजू सहाय की जहां हत्या की गई, वहां भी पहुंचे थे। हार्डिग पार्क के करीब मंजू को चाकू मारी गई थी। इस संबंध में सिटी एसपी ने बताया कि केस के बारे में जानकारी ली गई है, चारों मामले संगीन हैं। हेमा का केस तो सबसे मिस्टिरियस है। मंजू सहाय केस की जांच सही दिशा में है और जल्द ही पुलिस कातिलों तक पहुंच जाएगी।

Point to be noted

क्भ् जुलाई - पीरबहोर थाना- धीरज साह की हत्या

8 अक्टूबर -कोतवाली थाना- मंजू सहाय की हत्या

ख्8 अगस्त- गांधी मैदान थाना- हेमा लापता, तीन दिन बाद मिली लाश