RANCHI : रांची पुलिस ने तमाड़ थाना क्षेत्र के नीलकोचा जंगल में छापेमारी कर माओवादी दस्ता के चार सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। इन नक्सलियों ने मां कलावती कंस्ट्रक्शन से 13 लाख रुपए लेवी मांगी थी। यह कंपनी उलीडीह से परासी तक सड़क निर्माण करा रही है। पुलिस ने इन माओवादियों के पास से एक लोडेड देसी काबाईन-एक, तीन लोडेड देसी पिस्टल, एक देसी बंदूक, एक देसी पिस्टल, चार डेटोनेटर और 80 कारतूस के अलावा खाकी व चितकबरा वर्दी, टोपी तथा दैनिक उपयोग में लाए जानेवाले सामान और पांच पीस नक्सली साहित्य लाल चिंगारी बरामद किए हैं।

बड़ी घटना को देना था अंजाम

एसएसपी कुलदीप द्विवेदी को गुप्त सूचना मिली थी कि नीलाकोचा जंगल में माओवादियों का दस्ता जुटा हुआ है। इन नक्सलियों का इरादा ग्रामीण क्षेत्रों में रोड बनवा रहे कंपनियों से लेवी मांगना और नहीं मिलने पर बड़ी घटना को अंजाम देना था। ऐसे में उन्होंने पुलिस अफसरों व जवानों की टीम बनाई। इस टीम ने छापेमारी कर चार माओवादियों को दबोच लिया। पकड़े गए माओवादियों में शिवशंकर महतो, श्याम चंद्र महतो, उमेश महतो और सौरभ महतो शामिल है।

पहले भी जेल जा चुका है श्यामचंद्र

श्यामचंद्र महतो पूर्व में भी लेवी मांगने के आरोप में जेल जा चुका है। वह माओवादी अमित महतो दस्ते का सदस्य है। रूरल एसपी राजकुमार लकड़ा ने बताया कि यह दस्ता माओवादियों का स्पिलंटर ग्रुप है। इस दस्ते के द्वारा इलाके के संवेदकों, ठेकेदारों, अफसरों से धमकी देकर लेवी वसूलने का काम करती है। एसपी ने बताया कि जंगल में दस माओवादियों का दस्ता मौजूद था, जिसमें चार पकड़े गए, जबकि बाकी फरार होने में सफल रहे।

नेताओं की प्रॉपर्टी का भी नक्सली साहित्य में जिक्र

पुलिस ने माओवादियों के पास से जो साहित्य बरामद किए हैं, उसमें कई राजनीतिक नेताओं के नाम व उनकी प्रॉपर्टी का भी जिक्र है। खासकर 2008 में यूपी के किन नेताओं और पार्टियों के पास कितनी संपत्ति है, इसका ब्योरा इसमें है। पुलिस इन नक्सली साहित्य की छानबीन कर रही है।