- अमेरिकी पर्यटकों ने ली ढाबे पर शरण दूसरी गाड़ी से गए

आगरा। फतेहपुर सीकरी थाना स्थित हाईवे पर गांव कछपुरा के पास सीकरी की ओर से आ रही तेजगति विदेशियों से भरी टूरिस्ट बस ने ट्रैक्टर ट्रॉली में जबर्दस्त टक्कर मार दी। टक्कर से चालक उछलकर बस के पहियों के नीचे आ गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। इस भीषण दुर्घटना में महिला सहित चार की मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन गंभीर घायल हो गए। बस चालक मौके से भाग निकला। विदेशी पर्यटकों ने नजदीकि ढाबे में शरण ली।

गमी में जा रहे थे लोग

गांव देवरी थाना रूपवास भरतपुर निवासी दर्शन सिंह ट्रैक्टर चालक था। उसके चचेरे भाई खजान सिंह की बेटी के देवर की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। रूपवास से दो दर्जन से अधिक लोग चालक के साथ गमी के लिए गांव थापी अछनेरा आ रहे थे। दोपहर 1:40 बजे अमेरिकी पर्यटकों को सीकरी स्मारक भ्रमण कराकर टूरिस्ट बस संख्या डीएल 1पी-सी6321 तेजगति से आगरा की ओर जा रही थी। टूरिस्ट बस ने हाईवे पर कछपुरा गांव के समीप आगे जा रही ट्रॉली ट्रैक्टर में टक्कर मार दी। बस की टक्कर से ट्रैक्टर चालक दर्शन सिंह (42) वर्ष पुत्र बिजेन्द्र सिंह उछल कर बस के पहियों के नीचे आ गया। उसकी मौके पर मौत हो गयी और ट्रैक्टर करीब तीस-चालीस मीटर तक बगैर चालक चलता हुआ खड्डे में जाकर रूक गया।

चार की मौत, आधा दर्जन घायल

ट्रैक्टर चालक के चचेरे भाई देवीदास (38) वर्ष पुत्र गिर्राज व इनके साले ग्राम घुघरई थाना सहपऊ निवासी छन्नू उर्फ कुलदीप (35) वर्ष पुत्र बाबूलाल एंव दुर्गा (35) वर्ष पत्‍‌नी रमेशचन्द को गम्भीर हालत में इमरजेंसी भेजा गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। दर्दनाक हादसे में मुन्नी पत्‍‌नी वीघा, खजान पुत्र शंकरलाल, रश्मि पुत्री खजान, होरीलाल, प्रीति पुत्री श्यामबाबू, गिर्राज, रामढकेली गम्भीर घायल हो गये। इनके अलावा करीब दर्जनभर अन्य लोग भी घायल हुए हैं।

हाईवे जाम करने का किया प्रयास

महिला सहित चार की मौत होने से परिजनों में कोहराम मच गया। घटना से गुस्साए परिजनों व ग्रामीणों ने हाईवे जाम करने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस पहुंच चुकी थी। वह पुलिस से उलझते रहे। घटना के बाद मौके पर एसपी ग्रामीण मंशाराम गौतम और सीओ अछनेरा रविकान्त पाराशर ने पुलिस बल के साथ समझा-बुझाकर किसी तरह मामले को सुलझाया। दुर्घटना के मामले में मृतक ट्रैक्टर चालक दर्शन सिंह के भाई सूरजभान ने तहरीर दी है।