- फोर्थ मेरिट के बाद हुए 9 हजार से अधिक एडमिशन

- पांचवीं मेरिट जारी होने के पूरे हैं चांस

Meerut- सीसीएस यूनिवर्सिटी संबंधित कॉलेजों में फोर्थ मेरिट के बाद मेरिट से दूसरे दिन तक तक 9 हजार एक सौ 63 एडमिशन हो गए हैं। अभी कॉलेजों में 45 सौ 75 सीटें खाली पड़ी हैं। कॉलेजों में खाली सीटों से अंदाजा लगाया जा सकता है कि अभी यूनिवर्सिटी को पांचवीं व छठीं मेरिट निकाली पड़ेगी। वहीं यूनिवर्सिटी में भी संभावना लगाई जा रही हैं कि मेरिट से एडमिशन के बाद ओपन मेरिट से एडमिशन भी होंगे।

आएगी पांचवीं मेरिट

हालांकि चार मेरिट जारी होने के बाद काफी स्टूडेंट्स को एडमिशन का चांस तो मिला है। लेकिन अभी भी काफी ऐसे स्टूडेंट्स हैं जिनके मेरिट के अनुसार नम्बर कम हैं। इनमें बीकॉम व बीएससी वाले ही स्टूडेंट अधिक हैं जिन्हें लो मेरिट का इंतजार है। इसलिए यूनिवर्सिटी में अभी पांचवीं व छठीं मेरिट लाने की तैयारी चल रही है।

ये रहे एडमिशन के हाल

कॉलेज कोर्स एडमिशन खाली सीट

डीएन कॉलेज बीकॉम 400 259

डीएन कॉलेज बीएससी 560 310

इस्माईल कॉलेज बीए 640 355

मेरठ कॉलेज बीए 906 547

मेरठ कॉलेज बीकॉम 480 299

मेरठ कॉलेज बीएससी 960 605

एनएएस कॉलेज बीए 560 109

एनएएस कॉलेज बीएससी 200 43

आरजी कॉलेज बीए 1013 584

आरजी कॉलेज बीएससी 240 107

कनोहरलाल कॉलेज बीए 425 178

शहीद मंगल पांडे बीए 220 40

शहीदं मंगल पांडे बीकॉम 80 1

शहीद मंगल पांडे बीएससी 160 32