रिटायरमेंट पर सवाल:
बीते साल अप्रैल में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए दूसरे सेमीफाइनल के मुकाबले में धोनी ने ऑस्ट्रेलियाई पत्रकार सैमुअल फेरिस की बोलती बंद की थी। इस दौरान उन्होंने धोनी से पूछा था कि क्या 34 साल की उम्र में वर्ल्ड टी-20 सेमीफाइनल में भारत के हारने के बाद वह आगे खेलेंगे। इस दौरान धोनी ने पत्रकार से सवाल रिपीट करने को कहा आइए कुछ मजाक करते हैं। धोनी ने पूछा, 'क्या आप चाहते हैं मैं रिटायर हो जाऊं? जवाब में फेरिस ने कहा, 'नहीं, मैं यह नहीं चाहता। यही तो मैं पूछ रहा हूं। क्या आपको लगता है कि मैं 2019 वर्ल्ड कप में खेल सकता हू?' इस पर फेरिस ने हां में जवाब दिया। इसके बाद धोनी ने हंसते हुए कहा कि आपने मेरे सवाल का जवाब दे दिया।'

जब धोनी ने बल्‍लेबाजी की जगह हाजिर जवाबी से उड़ाए होश,लगे ठहाके

टैल बैटिंग पर सवाल:
वहीं एक बार एक पत्रकार ने जब पुछल्ले बल्ल्ोबाजों को लेकर सवाल पूछा था कि इंडिया की टैल बैटिंग एबिलिटी क्या है। इस पर धोनी ने बड़े ही मजेदार अंदाज में उसकी चुटकी लेते हुए कहा कि कहा कि अभी फिलहाल पेटा ने कहा कि वह टैल यानी कि पूंछ को हटा नहीं कर सकते हैं। इतना कहने के बाद वह खुद ही हंसने लगे थे।

जब धोनी ने बल्‍लेबाजी की जगह हाजिर जवाबी से उड़ाए होश,लगे ठहाके

प्रेशर को लेकर सवाल:
एक बार जब धोनी से यह पूछा गया कि खेल के दौरान कितना अधिक प्रेशर होता है? इस पर भी उनका बड़ा मजेदार जवाब था। धोनी ने कहा प्रेशर, बिल्कुल वैसा ही लगता है कि जैसे आपके ऊपर 100 किलोग्राम का भार रख दिया गया हो। कुछ ऐसा ही लगता है।
जब धोनी ने बल्‍लेबाजी की जगह हाजिर जवाबी से उड़ाए होश,लगे ठहाके

बेटी के बर्थडे पर सवाल:
वहीं एक बार जब उनसे एक पत्रकार ने यह पूछा कि व्हेन ही मिस्ड द बर्थ ऑफ हिज डॉटर? इस पर कैप्टन कूल ने बेहद कूल तरीके से जवाब दिया उनका कहना था कि नो आई एम ऑन नेशनल ड्यूटी। एवरीथिंग इल्स कैन वेट। इतना कहने के बाद पत्रकार और धोनी खुद हंसने लगे।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk