मेमू से जीप टकराई

पहला हादसा उत्तर प्रदेश रायबरेली के अमेठी में हुआ। यहां पर बीते गुरुवार की शाम 7.19  मिनट पर लखनऊ-वाराणसी रेलखंड पर स्थित मठा भुसुंडा गांव के समीप हुआ। यहां मानव रहित रेलवे क्रॉसिंग को पार कर रही बारातियों से भरी जीप को लखनऊ से सुल्तानपुर जा रही मेमू से टकरा गई। जीप बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए है। इस हादसे में करीब 5 लोगों की मौत हो गई जबकि दो लोग घायल हुए।

वास्कोडिगामा एक्सप्रेस

दूसरा हादसा शुक्रवार तड़के उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले में हुआ है। यहां पर मानिकपुर में सुबह 4:28 में वास्कोडिगामा एक्सप्रेस के 13 डिब्बे पटरी से उतर गए। जिस समय ये हादसा हुआ लोग गहरी नींद में थे। हादसे में ट्रेन के S-3 से S-11 तक के डिब्बे, 2 जनरल कोच और 2 एक्स्ट्रा कोच प्रभावित हुए हुए है। इस रेल हादसे में करीब तीन लोगों की मौत हुई और 10 से अधिक लोग घायल हुए।  

वजह जो भी हो...12 घंटे में 4 रेल हादसे में 6 से अधि‍क की मौत,पढ़ें इन हादसों की कहानी

मालगाड़ी के डिब्बे उतरे

शुक्रवार की सुबह एक और रेल हादसा हुआ। 12 घंटे में यह तीसरा रेल हादसा हुआ। ओडिशा में गोरखनाथ और रघुनाथपुर के बीच पारादीप-कटक मालगाड़ी 05:55 बजे हादसे का शिकार हुई। यहां पर यह मालगाड़ी के करीब 14 डिब्बे पटरी से उतर गए थे।

इंजन ट्रेन से अलग

चौथा मामला भी उत्तर प्रदेश से सामने आया। यहां पर सहारनपुर के निकट जम्मू-पटना अर्चना एक्सप्रेस का इंजन ट्रेन से अलग हो गया। यह मामला सुबह करीब 05:25 मिनट पर हुआ। हालांकि तुंरत इसे 06:05 मिनट पर इसे जोड़ा गया। इसके बाद सुबह 7:25 मिनट पर ट्रेन रवाना की गई।

कलिंगा-उत्कल एक्सप्रेस

ऐसे में इन हादसों की वजह से लोग काफी परेशान हैं क्योंकि अभी इसी साल अगस्त में मुजफ्फरनगर में एक बड़ा रेल हादसा हुआ था। यहां पुरी से हरिद्वार जाने वाली कलिंगा-उत्कल एक्सप्रेस खतौली रेलवे स्टेशन से आगे पलट गई थी। इस दौरान करीब 12 डिब्बे पटरी से उतर गए। दो डिब्बे एक दूसरे के ऊपर चढ़ गए। हादसे में 20 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी और 200 से ज्यादा लोग घायल हुए थे।

वजह जो भी हो...12 घंटे में 4 रेल हादसे में 6 से अधि‍क की मौत,पढ़ें इन हादसों की कहानी

इंदौर-पटना एक्सप्रेस

इसके पहले भी हाल के वर्षों में कई बड़े रेल हादसे हो चुके हैं। बीते साल नवंबर में कानपुर के पास पुखरायां में सुबह एक बड़ा ट्रेन हादसा हो गया था। इंदौर-पटना एक्सप्रेस (19321) के 14 डिब्बे पटरी से उतर गए थे। इस दर्दनाक हादसे में करीब 100 से अधिक यात्रियों की मौत हुई थी। इसके अलावा करीब 200 से अधिक यात्री घायल हुए थे।   

दिल्ली-फैजाबाद एक्सप्रेस

इसके पहले मई 2016 में ही दिल्ली से फैजाबाद के लिए रवाना हुई दिल्ली फैजाबाद एक्सप्रेस भी हादसे का शिकार हुई थी। उत्तर प्रदेश के हापुर जिले में गढ़मुक्तेश्वर और ब्रजघाट स्टेशन के बीच दिल्ली से फैजाबाद जा रही फैजाबाद एक्सप्रेस (14206) के करीब आठ डिब्बे पटरी से उतर गए थे। इस हादसे में करीब 100 से अधिक लोग घायल हुए थे।

National News inextlive from India News Desk