अलविदा की नमाज व शिवरात्रि के चलते सुबह 11 बजे से दोपहर 4 बजे तक 6 प्वॉइंट पर रहेगी नो इंट्री

BAREILLY: शिवरात्रि व अलविदा की नमाज के चलते सिटी में फोर व्हीलर व थ्री व्हीलर की इंट्री पर भी बैन रहेगा। नो इंट्री सिटी के म् प्वॉइंट पर फ्राइडे को सुबह क्क् बजे से दोपहर ब् बजे तक रहेगी। इसके अलावा सभी मस्जिदों व मंदिरों पर कड़ी सुरक्षा रहेगी। इसके अलावा एसपी सिटी ने सभी सीओ व एसएचओ के साथ मीटिंग कर उन्हें मोबाइल रहने के निर्देश दिए हैं। वहीं वेडनसडे शाम को डीएम ने एडीएम सिटी व एसपी सिटी के साथ ईदगाह व मेन दरगाहों का निरीक्षण किया। लोगों ने बिजली कटौती की प्रॉब्लम डीएम के सामने रखी, जिस पर डीएम ने मौके पर ही बिजली विभाग के अधिकारियों को बुलाकर इसे दूर करने के निदेर्1श दिए।

सिर्फ टू व्हीलर की इंट्री

एसपी सिटी ने बताया कि अयूब खां चौराहा, नॉवल्टी चौराहा, श्यामगंज चौराहा, चौपुला, स्टेशन रोड किला और कुतुबखाना चौराहा से सिटी में फोर व्हीलर व थ्री व्हीलर की इंट्री पूरी तरह से बैन रहेगी। यहां से सिर्फ टू व्हीलर ही प्रवेश कर सकेंगे। सिटी में मेन ब्ब् मस्जिदों पर फोर्स तैनात रहेगी। इसके अलावा चौकी इंचार्ज व चीता को भ्-भ् मस्जिदों की मोबाइल निगरानी का जिम्मा दिया है। तीन कंपनी आरएएफ, आईटीबीपी व पीएसी भी तैनात की गई हैं। मंदिरों में भी पुरुष व महिला कांस्टेबल की ड्यूटी रहेगी। तीन एडीशनल एसपी की भी डिमांड की है।