चांगयूरआप्टर यांगी नाम का यह डायनासोर आज के चीन के लिओनिंग में आज से साढ़े 13 करोड़ साल पहले पाया जाता था.

'नेचर कम्यूनिकेशन' में प्रकाशित लेख में वैज्ञानिकों ने कहा है कि इतने लंबे पंख उसके उड़ने और सुरक्षित उतरने में सहायक थे.

शुरुआती प्रजाति

सी यांगी माइक्रोरेप्टोराइन यानी पक्षियों के शुरुआती समूह की एक नई प्रजाति है.

ये प्राचीन संरचनाएं पक्षियों के उड़ान और  डायनासोर से चिड़ियों में बदलने के बारे में सुराग मुहैया कराती हैं.

सी यांगी के जीवाश्म को चीन के बोहाई विश्वविद्यालय और अमरीका के लॉस एंजेलेस काउंटी के नेचुरल हिस्ट्री म्यूजियम के एक दल ने खोजा है.

थूथन से पैर तक इसकी लंबाई 132 सेंटीमीटर है. यह अब तक खोजे गए चार पंखों वाले  डायनासोरों में सबसे बड़ा है.

Weird News inextlive from Odd News Desk