- स्कूलों के इस रवैए के कारण लटक सकती है सेंटर्स बनाने की प्रक्रिया

LUCKNOW: यूपी बोर्ड के बार-बार आदेश जारी करने के बाद भी राजधानी के 40 से अधिक स्कूल्स ने अभी तक एग्जाम सेंटर्स का विवरण तैयार करने के लिए अपने स्कूल का डाटा वेबसाइट पर अपडेट नहीं किया है। यूपी बोर्ड ने सभी स्कूल को 26 सितंबर तक ऑनलाइन ब्यौरा देने के निर्देश दिए थे।

जताई नाराजगी

यूपी बोर्ड एग्जाम में नकल माफिया के हस्तक्षेप के कारण इस बार ऑनलाइन एग्जाम सेंटर्स बनाए जाने की तैयारी बोर्ड ने की है। एग्जाम सेंटर्स के लिए सभी स्कूल को यूपी बोर्ड की वेबसाइट पर ऑनलाइन ब्यौरा उपलब्ध कराना है। इसमें कॉलेज की धारण क्षमता, प्रबंधन की स्थिति, विकास खंड और तहसील से दूरी आदि की सूचना देनी है। ऑनलाइन आवेदन के बाद पि्रंट आउट डीआईओएस कार्यालय के माध्यम से बोर्ड कार्यालय भेजी जाएगी। सभी स्कूल का डाटा फीड न होने पर एग्जाम सेंटर्स बनाया जाना संभव नहीं होगा। आवेदन की अंतिम तिथि 18 सितंबर कब की समाप्त हो चुकी है। 24 सितंबर तक सभी कॉलेजों को ऑनलाइन आवेदन के बाद उसका प्रिंट आउट डीआईओएस कार्यालय में जमा करना था। 26 सितंबर को यह सूचना बोर्ड कार्यालय को भेजी जानी थी। लेकिन अब तक राजधानी के 746 में से 40 कॉलेजों ने ऑनलाइन आवेदन नहीं किया है। इस संबंध में बोर्ड कार्यालय की ओर से नाराजगी भी जाहिर की है।