- 100 से ज्यादा लोगों को लाखों का चूना लगाने वाले तीनों आरोपी एसटीएफ की गिरफ्त में

- पुणे से गिरफ्तार कर एसटीएफ की टीम आज पहुंचेगी दून

DEHRADUN: एटीएम क्लोनिंग के जरिए क्00 से ज्यादा लोगों को लाखों का चूना लगाने वाले तीनों आरोपियों को पुणे से गिरफ्तार कर एसटीएफ की टीम आज दून पहुंच जाएगी। एसटीएफ आरोपियों को पांच दिन की ट्रांजिट रिमांड पर लेकर देहरादून आ रही है।

पुणे के होटल से किया गिरफ्तार

एसटीएफ एसएसपी रिदिम अग्रवाल ने बताया कि एसटीएफ को तीनों आरोपियों की महाराष्ट्र में होने की सूचना एक सप्ताह पहले मिली थी। सबसे पहले एसटीएफ के एक इंस्पेक्टर को महाराष्ट्र भेजा गया। तीन दिन पूर्व ठगों की लोकेशन पुणे के एक होटल में मिली, जिसके बाद एसटीएफ की अगुआई में दूसरी टीम रवाना की गई। इस टीम ने सोमवार को तीनों ठगों को पुणे से गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने कहा कि ट्रांजिट रिमांड की अवधि पूरी हो जाने के बाद ठगों को देहरादून की कोर्ट में पेश किया जाएगा। आपको बता दें कि एक से आठ जुलाई के बीच नेहरू कॉलोनी क्षेत्र के तीन एटीएम पर स्कीमर लगाकर आरोपियों ने खाताधारकों के एटीएम कार्ड का डाटा चोरी कर लिया था। उन्होंने करीब ख्00 एटीएम कार्ड का क्लोन तैयार किया था, जिसमें से करीब सवा सौ बैंक खातों से चालीस लाख रुपये की रकम निकाल ली थी। यह रकम जयपुर और दिल्ली में एटीएम से निकाली गई।