JAMSHEDPUR: साकची थाना में सोनारी कुम्हार पाड़ा निवासी अशोक कुमार के बयान पर रश्मि खनुजा, सेल्विन खनुजा तथा प्रशेन्नजीत खनुजा के खिलाफ नौकरी के नाम पर ठगी करने का मामला थाने में दर्ज कराया गया है। पुलिस को दिए बयान में अशोक ने कहा है कि उपरोक्त आरोपितों ने उसके पुत्र मदन मोहन प्रसाद को रिलायंस के टेलीकॉम विभाग में इंजीनिय¨रग की नौकरी लगाने का झांसा दे पैसे ऐंठे।

अशोक कुमार के अनुसार वह भी आरोपित के झांसे में आ गए। इसके बाद आरोपित ने 60 हजार रुपये की मांग की। इसपर उन्होंने आरोपित को पैसे दे दिए। मई 2017 को आरोपितों ने कहा कि कोलकाता जाना है, उन्होंने अपने पुत्र मदन मोहन प्रसाद को आरोपितों के साथ कोलकाता भेज दिया। कोलकाता में भी आरोपितों ने 20 हजार रुपये खर्च के नाम पर ले लिए। जब रिलायंस टेलीकॉम में नौकरी नहीं लगा सका तो आरोपितों ने किसी सिग्मा टेलीकॉम के नाम पर ज्वाइनिंग लेटर दे दिया और कहा कि कुछ माह बाद रिलायंस में भेज देंगे। जब वे सिग्मा कंपनी में ज्वाइन लेटर लेकर गए तो पता चला कि यह पत्र फर्जी है। कुल मिलाकर आरोपित 80 हजार रुपये का चूना लगा दिया। अशोक कुमार ने बताया कि पैसा का लेनदेन साकची स्थित लैंड माइन टॉवर में साकची में की गयी थी।