- शैलेंद्र अग्रवाल के खिलाफ थाना हरीपर्वत में दर्ज हुआ मुकदमा

आगरा। थाना हरीपर्वत में शैलेंद्र अग्रवाल के खिलाफ फ्लैट दिलाने के नाम पर रुपये हड़पने का एक और मुकदमा दर्ज किया गया है। इस बार चमरौली में फ्लैट के नाम पर युवक को शिकार बनाया गया। पीडि़त ने मामले में अधिकारियों से शिकायत की थी। थाना हरीपर्वत पुलिस ने मामले में धोखाधड़ी और अमानत में खयानत का मुकदमा पंजीकृत किया है।

फ्लैट के लिए दिया था रुपया

पुष्पांजलि फेस, दयालबाग निवासी संदीप यादव पुत्र हाकिम सिंह ने चमरौली स्थित फ्लैट के लिए 9 सितम्बर 2014 को 15 लाख का चेक दिया था। इसके बाद शैलेंद्र ने उन्हें फ्लैट नहीं दिया। दबाव देने पर उसने दो चेक नैनीताल बैंक लि। शाखा खंदारी का दिया। संदीप ने अपनी शाखा में चेक लगाए तो अकाउंट क्लोज होने के चलते वापस आ गए। शैलेंद्र ने अपना खाता बंद कर दिया।

दर्ज कराया मुकदमा

इसके बाद पीडि़ता पिता के साथ कई बार उसके ऑफिस गया, लेकिन ऑफिस बंद मिला। पीडि़त को पता चला कि शैलेंद्र ने उसकी तरह कई लोगों के साथ धोखाधड़ी की है। इसके बाद उसने थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया। सीओ श्लोक कुमार का कहना था कि शैलेंद्र के खिलाफ विभिन्न थाना क्षेत्रों में करीब 20 मुकदमे धोखाधड़ी के दर्ज हैं। उसकी तलाश जारी है।