- जनवरी से अब तक चार सौ बीसी के 62 मामले हुए दर्ज

- 143 लोगों के खिलाफ दर्ज की गई रिपोर्ट

DEHRADUN: दून शहर में चार सौ बीसी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे। लगातार मामले सामने आ रहे हैं आरोपी पकड़े भी जा रहे हैं। लेकिन फर्जीवाड़े का यह धंधा कम नहीं हो रहा। इनमें चाहे धोखे से जमीन बेचने के मामले हों, बैंकों से फ्रॉड के मामले हों या फिर फर्जी लोन के शहर में लगातार ऐसे मामले सामने आ रहे हैं। इस साल जनवरी से लेकर अब तक चार सौ बीसी के म्ख् मामले दर्ज किए गए हैं,जिनमें क्फ्ब् आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गई।

पिछले साल ब्0म् मामले

हाल ही में दून में अजबपुर कला के सचिन कुमार ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया था कि ओमवीर सिंह तोमर ने जो उन्हें ख्88.क्0 वर्ग मीटर जमीन बेची थी उस जमीन का क्क्म्.8ब् वर्ग मीटर जमीन किसी और को बेच दी है। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है। इसी तरह पंजाब एंड सिंध बैंक से फर्जी विक्रय पत्र बनाकर क्ख् लाख का लोन लेना भी चर्चा में आया। इस मामले में पुलिस ने म् लोगों को गिरफ्तार भी किया है। पुलिस ऐसे कई मामलों की तफ्तीश कर रही है, लेकिन फिर भी चार सौ बीसी के केसेज रोज बढ़ रहे हैं। पिछले साल की बात करें तो दून में कुल ब्0म् मामले चार सौ बीसी के सामने आए थे। इन मामलों में 9ख्7 आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गई थी। इस साल क्भ् मार्च तक चार सौ बीसी के म्ख् मामले सामने आ चुके हैं और इन मामलों में क्फ्ब् लोगों को आरोपी बनाया गया है।

किस तरह के मामले ज्यादा

- एक ही जमीन को एक से ज्यादा ग्राहकों को बेचना।

- फर्जी दस्तावेजों के आधार पर बैंक से लोनिंग।

- चैक बाउंस के मामले।

- सम्मोहित कर पैसे और जेवर लूटना।