- पुलिस ने एनजीओ संचालिक ा व एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा किया दर्ज

DEHRADUN: एक महिला समूह की संचालिका ने एनजीओ संचालिका पर पशुपालन के नाम पर बैंक से मिले छह लाख रुपये हड़पने का आरोप लगाया है। पुलिस ने एनजीओ संचालिका और एक अन्य व्यक्ति के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस ने जांच की शुरू

पुलिस ने प्राप्त जानकारी के अनुसार बीना चौहान पत्नी नौलाखी चौहान निवासी एमडीडीए कॉलोनी ने कोतवाली डालनवाला में तहरीर देकर बताया कि निर्बल विकास उत्थान समिति की संचालिका लक्ष्मी तिवारी पत्नी अशोक चंद तिवारी निवासी एमडीडीए कॉलोनी डालनवाला ने उन्हें केनरा बैंक से पशुपालन के नाम पर लोन दिलवाने का आश्वासन दिया था। जिसके लिए उसने छह लोगों का ग्रुप बनाने के लिए कहा। उसके कहने पर उन्होंने वैष्णवी संयुक्त देवता समूह नाम से एक समूह बनाकर दिसंबर 2014 में आरोपित के साथ बैंक जाकर पशुपालन लोन का फार्म भरा। वर्ष 2015 में आरोपित ने केनरा बैंक से छह लाख रुपये का लोन पास करवा लिया और पशु खरीदने के नाम पर शुभम कुमार त्यागी के खाते रुपये डाल दिए। लेकिन इसके बाद रुपये उन्हें नहीं दिए गए। जब इस संबंध में पूछा गया तो आरोपित ने रुपये बैंक में वापस करने की बात कही। जबकि बैंक ने पैसे वापस आने की बात से इंकार किया। तहरीर के बाद डालनवाला पुलिस ने लक्ष्मी तिवारी व शुभम कुमार त्यागी के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।